इस बात की घोषणा हो गई है की कुछ ही दिनों में रॉ और स्मैकडाउन अलग हो जाएंगे। इसी लिए लोगों के दिमाग में सवाल उठ रहे हैं की कौन सा स्टार्स कहाँ जा रहा है। शायद अब स्मैकडाउन और रॉ फ्युचर में इसी बारे में हो सकती है। इन्ही सब बातों के साथ शुरू हुई इस बार की स्मैकडाउन और सबसे पहले न्यू डे और द क्लब के बीच बातें हुई। [caption id="attachment_37478" align="alignnone" width="1125"] फोटो सौजन्य: WWE[/caption] द क्लब ने फिर न्यू डे की काफी इन्सल्ट की। उसके बाद एजे वहाँ आ गए और उन्होने कहा की WWE द क्लब की है। फिर एक मैच डिसाइड हुआ। उसके बाद की स्मैकडाउन इस प्रकार है:
*बैकी लिंच ने शार्लेट को डिसक्वालिफ़िकेशन से हराया
[caption id="attachment_37479" align="alignnone" width="960"] फोटो सौजन्य: WWE[/caption] दो पुरानी दोस्तों की लड़ाई, लोगों को हमेशा ये लड़ाई अच्छी लगती है। रिंग के बाहर डेना ब्रुक भी थी। लड़ाई में बैकी ने शार्लेट को ज़्यादा मौके नहीं दिए। मैच में डेना ने मैच में आना चाहा, और तभी बैकी की की डीक्यू से जीत हुई, अंत में नटालिया और बैकी ने शार्लेट और डेना को पीटा।
*डड्ली बॉय्ज़ ने गोल्डन ट्रुथ को हराया
[caption id="attachment_37480" align="alignnone" width="960"] फोटो सौजन्य: WWE[/caption] आजकल गोल्डस्ट और आर-ट्रुथ की अच्छी बन रही है, रिंग में आते हुए आर-ट्रुथ ने बेहतरीन रैप किया। लड़ाई में दोनों ही टीम अच्छा खेली, पर अंत में ब्रीज़ांगों के आने से डड्ली बॉय्ज़ की जीत हुई।
*बैरिन कोर्बिन ने अरेना में आने से मना कर दिया
[caption id="attachment_37481" align="alignnone" width="1125"] फोटो सौजन्य: WWE[/caption] कोर्बिन ने कहा की रॉ में जो हुआ उसके बाद वो यहाँ नहीं आएंगे। उन्होने कहा की लोगों ने उनके पिटने पर काफी एंजॉय किया, इसलिए अगली बार वो डॉल्फ ज़िगलर को बुरा पीटेंगे।
*सेमी ज़ेन और डीन एम्ब्रोज़ ने अल्बर्टो डैल रियो और केविन ओवन्स को हराया
ये एक बेहतरीन लड़ाई थी, दोनों ही टीम को अच्छा समर्थन मिला। पिछली बार तो डैल रियो और ओवन्स आपस में ही लड़ गए थे। यहाँ भी कुछ भी हो सकता था। लड़ाई में डीन काफी अच्छा लड़े, पर अंत में सेमी ज़ेन ने डैल रियो को हलूला किक से हराया। लड़ाई के बाद सिज़ेरो रिंग में आए और उन्होने सूट में केविन ओवन्स को अपरकट मारा।
*रुसेव ने जैक स्वैगर को हराया
[caption id="attachment_37482" align="alignnone" width="1125"] फोटो सौजन्य: WWE[/caption] लगता है अब जैक स्वैगर का करियर खत्म हो गया है, एंट्री के समय ही रुसेव ने जैक को भयंकर पीटा। फिर लड़ाई शुरू हुई। और तुरंत खत्म हो गई। लड़ाई के बाद टाइटस ओ नील वहाँ आए और रुसेव वहाँ से चलते बने।
*एजे स्टाइल्स ने कोफी किंग्स्टन को हराया
एजे को अब कोफी किंग्स्टन से लड़ना पड़ रहा है, ये शायद एजे के लिए थोड़ी असम्मान की बात है। ख़ैर आज के मेन इवैंट में एजे अपनी टीम और न्यू डे भी रिंग के बाहर थे। लड़ाई में एजे ही काफी हावी रहे। कोफी को ज़्यादा मौके नहीं मिले। एजे आज भी ऐसे लड़े जैसे कोई पे पर व्यू हो। बाहर एजे और कोफी की टीम आपस में लड़ गई, और अंत में एजे की जीत हुई।