स्मैकडाउन (SmackDown) का एपिसोड धमाकेदार रहा। WWE ने पहले ही कई अच्छे मैचों की घोषणा कर दी थी और देखा जाए तो एपिसोड रोचक रहा। पिछले हफ्ते के मुकाबले उन्होंने काफी अच्छा काम किया। इसलिए आइए SmackDown के एपिसोड के नतीजों पर नजर डालते हैं।
- SmackDown का शुरुआती सैगमेंट
बियांका ब्लेयर ने SmackDown की शुरुआत की और वो कुछ बोलती लेकिन डर्टी डॉग्स की इंटरफेरेंस हुई। स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स आए और प्रोमो कट करते हुए चैंपियंस की बेइज्जती की। साथ ही बेली वहां आई और बियांका को लेकर बात की। ब्लेयर ने बेली पर इसके बाद हमला किया और एक ब्रॉल देखने को मिला जहां स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स और डर्टी डॉग्स भी दिखाई दिए। ये एक मिक्स्ड टैग टीम मैच में बदल गया।
- SmackDown में बेली और डर्टी डॉग्स vs बियांका ब्लेयर और स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स
मिक्स्ड टैग टीम मैच काफी ज्यादा शानदार रहा था। दोनों टीमों ने मिलकर काफी अच्छा काम किया और जबरदस्त मुकाबला देने की कोशिश की। मैच के अंत ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा। बियांका ने बेली पर केओडी लगाया और स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स ने अपना फिनिशर फ्रॉम द हेवंस लगाकर रॉबर्ट रूड को पिन किया। साथ ही जीत दर्ज की।
नतीजा: बियांका ब्लेयर और स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स को जीत मिली
SmackDown में बैकस्टेज सैथ रॉलिंस ने प्रोमो कट करते हुए सिजेरो को लेकर बात की। उन्होंने यहां सिजेरो की बेइज्जती करने की। साथ ही अगले हफ्ते मैच के लिए चैलेंज किया।
बैकस्टेज नाया और शायना का इंटरव्यू देखने को मिला। इस दौरान टमीना और नटालिया ने आकर उनपर हमला किया।
- SmackDown में नाया जैक्स और शायना बैजलर vs टमीना और नटालिया
दोनों के बीच मैच काफी शॉकिंग साबित हुआ। मैच में नाया जैक्स और टमीना को आमने-सामने देखना काफी रोचक रहा था। इसके अलावा शायना बैजलर और नटालिया ने भी अच्छा काम किया। अंत में जाकर टमीना ने बैजलर पर स्प्लैश लगाया और पिन करते हुए विमेंस टैग टीम चैंपियंस पर जीत हासिल की।
नतीजा: टमीना और नटालिया को जीत मिली
कुछ सुपरस्टार्स और दिग्गजों की रोमन रेंस और डेनियल ब्रायन के मैच को लेकर राय दिखाई गई।
SmackDown में एलिस्टर ब्लैक का पिछले हफ्ते की तरह विंटेज सैगमेंट देखने को मिला। उन्होंने यहां जबरदस्त प्रोमो कट किया।
अपोलो क्रूज और कमांडर अजीज बैकस्टेज दिखाई दिए और वो मैच के लिए तैयार हो रहे थे।
SmackDown में कोफी किंग्सटन से रोमन और ब्रायन के मुकाबले के बारे में पूछा। इसपर उन्होंने ब्रायन की तारीफ की लेकिन बताया कि रोमन के साथ जे उसो होंगे और इसके चलते उन्हें हराना मुश्किल है।
- SmackDown में अपोलो क्रूज vs बिग ई (इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच)
मैच के शुरुआती समय में ही बिग ई ने अपना दबदबा बनाने की कोशिश की लेकिन अपोलो क्रूज ने बाद में जबरदस्त वापसी की। इसके बाद मैच इसी तरह जारी रहा और दोनों ने अच्छा काम किया। कमांडर अजीज की जबरदस्त तरीके से इंटरफेरेंस देखने को मिली। मैच लंबा चला और काफी प्रभावित किया। अंत में जाकर बिग ई ने अपना फिनिशर लगा दिया था और वो जीत के करीब थे। इसके बावजूद अजीज ने उनपर हमला किया और मैच का अंत DQ से हुआ।
नतीजा: बिग ई को DQ से जीत मिली
मैच के बाद केविन ओवेंस ने आकर अजीज और क्रूज पर हमला किया और बिग ई ने उनकी मदद करने की कोशिश की। इसके बावजूद सैमी जेन आए और ओवेंस पर अपना फिनिशिंग मूव लगा दिया। ये देखकर अजीज और क्रूज को कुछ समझ नहीं आ रहा था। इसके बाद सैमी जेन ने चैंपियन के साथ आने और सेलिब्रेट करने की कोशिश की लेकिन क्रूज के कहने पर अजीज ने सैमी पर भी हमला कर दिया।
सिजेरो ने सैथ रॉलिंस द्वारा दिया गए मैच के चैलेंज को स्वीकारा।
SmackDown में पॉल हेमन ने इंटरव्यू में डेनियल ब्रायन की 'यस-यस' करते हुए तारीफ की। इसके बावजूद कहा कि वो कभी भी रोमन रेंस को नहीं हरा पाएंगे।
- SmackDown में रोमन रेंस vs डेनियल ब्रायन (यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच)
रोमन रेंस ने पहले ही अपने नए थीम सॉन्ग से सबको चौंका दिया था। खैर, मैच जबरदस्त रहा और शुरुआत से ही डेनियल ब्रायन ने अपनी ताकत दिखाई। इसके बावजूद रोमन रेंस ने एक बार वापसी की और उन्हें फिर रोकना मुश्किल हो गया। मैच में एक समय आया जब रोमन ने गलती से बैरिकेड में स्पीयर लगा दिया और इसके बाद ब्रायन का पलड़ा भारी हो गया। रोमन के स्पीयर पर भी ब्रायन ने किकआउट कर दिया। इसके बावजूद मैच आगे बढ़ता गया और अंत में रेंस ने ग्लूटिन लॉक में ब्रायन को फंसाया। इसपर ब्रायन धराशाई हो गए और रेफरी ने मैच को खत्म किया।
नतीजा: रोमन रेंस ने सबमिशन की मदद से चैंपियनशिप रिटेन की।
मैच के बाद रोमन रेंस ने स्टील चेयर लेकर एंट्री की और ब्रायन पर हमला करने का प्लान बनाया। सिजेरो ने आकर रोमन पर हमला किया लेकिन जे उसो ने आकर सिजेरो की बुरी हालत कर दी। इसके बाद जे उसो ने सिजेरो को रोप्स में फंसाया। साथ ही रोमन रेंस ने डेनियल ब्रायन पर कॉन-चेयर-टो लगा दिया लेकिन सिजेरो कुछ नहीं कर पाए। रोमन उन्हें बुरी तरह घूरने लगे। डेनियल ब्रायन बुरी तरह चोटिल दिखाई दे रहे थे।
इस तरह से SmackDown के एपिसोड का अंत हुआ।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।