WWE SmackDown रिजल्ट्स: रोमन रेंस ने तीन सुपरस्टार्स को बुरी तरह पीटा, चैंपियन की चौंकाने वाली हार

SmackDown
SmackDown

SmackDown का एपिसोड जबरदस्त साबित हुआ। शो की शुरुआत से लेकर अंत शानदार था और रोमन रेंस भी एक्शन में नजर आए। शुरुआत में पैट पैटरसन को ट्रिब्यूट दिया गया। खैर, आइए Raw के एपिसोड के नतीजों के बारे में बात करते हैं।

Ad

- SmackDown की शुरुआत में रोमन रेंस का सैगमेंट

शो की शुरुआत रोमन रेंस, जे उसो और पॉल हेमन ने की। रोमन से कायला ब्रेक्सटन ने सवाल पूछे और रेंस काफी गुस्सा नजर आए। वो कायला ब्रेक्सटन के सवालों से नाराज थे और उन्होंने पॉल हेमन को सवालों के जवाब देने के लिए कहा। इतनी देर में केविन ओवेंस ने एंट्री की। ओवेंस ने टीएलसी पीपीवी में द बिग डॉग को टाइटल के लिए चैलेंज करने के लिए कहा। रोमन ने कहा कि वो अभी इसका जवाब नहीं देंगे। रोमन चले गए लेकिन केविन ने जाते-जाते भी चैंपियन की बेइज्जती की लेकिन वो फिर भी चले गए।

Ad
Ad

बैकस्टेज जे उसो काफी गुस्सा नजर आए लेकिन रोमन रेंस को कोई असर नहीं हुआ।

- SmackDown में बेली vs नटालिया

बेली और नटालिया के बीच एक छोटा मैच देखने को मिला। मैच के दौरान बियांका ब्लेयर कमेंट्री टीम का हिस्सा थी। दोनों सुपरस्टार्स ने अच्छा प्रदर्शन किया और लग रहा था कि बेली की जीत होगी। इसके बावजूद नटालिया ने अंत में बेली को अपने सबमिशन में फंसाया और इसपर बेली ने टैप आउट कर दिया।

नतीजा: नटालिया को जीत मिली

Ad

SmackDown में WWE दिग्गज पैट पैटरसन के लिए ट्रिब्यूट देखने को मिला।

- SmackDown में रे मिस्टीरियो, डेनियल ब्रायन और बिग ई vs डॉल्फ ज़िगलर, सैमी जेन और शिंस्के नाकामुरा

WWE ने दिग्गज पैट पैटरसन को ट्रिब्यूट देते हुए इस मैच को तय किया था। मैच जबरदस्त रहा और WWE ने एक शानदार टैग टीम मैच बुक किया। सारे ही सुपरस्टार्स ने जबरदस्त प्रदर्शन किया और उन्होंने बेहतर काम किया। खैर, अंत में ब्रायन ने रोलअप की मदद से अपनी टीम को अंत में जीत दिलाई।

नतीजा: रे मिस्टीरियो, डेनियल ब्रायन और बिग ई को जीत मिली

मैच के बाद रे मिस्टीरियो, डेनियल ब्रायन और बिग ई से पहले सैमी जेन और नाकामुरा को बाहर किया। इसके बाद तीनों सुपरस्टार्स ने डॉल्फ ज़िगलर पर हमला किया।

Ad
Ad

SmackDown में बैकस्टेज केविन ओवेंस का सैगमेंट देखने को मिला और यहां बाद में ओटिस भी नजर आए।

- SmackDown में कार्मेला और साशा बैंक्स का इंटरव्यू

कार्मेला और साशा बैंक्स का अलग-अलग जगह से इंटरव्यू देखने को मिला। दोनों ने अपनी बातें रखी और कार्मेला ने यहां टाइटल लेने की बात की। साशा बैंक्स ने यहां टीएलसी के लिए दोनों के बीच मैच तय किया। इसके साथ ही ये सैगमेंट खत्म हुआ और कार्मेला चली गयी।

Ad

- SmackDown में मर्फी vs किंग कॉर्बिन

किंग इस हफ्ते अपने साथ दो साथियों को लेकर आए थे। खैर, पिछली बार की तरह बढ़िया था। दोनों ने शानदार प्रदर्शन किया और उनका मैच जबरदस्त साबित हुआ। अंत में मर्फी टॉप रोप से किंग पर हमला करने वाले थे। इस दौरान किंग के दोनों साथियों ने रे और डॉमिनिक मिस्टीरियो पर हमला किया। मर्फी का यहां ध्यान भटका और जैसे ही वो रिंग में आए तो कॉर्बिन ने उन्हें अपना फिनिशर लगाया और जीत दर्ज की।

नतीजा: किंग कॉर्बिन को जीत मिली

Ad
Ad

SmackDown में बैकस्टेज स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स आपस में रोमन और केविन ओवेंस के बारे में बात कर रहे थे। इस दौरान रॉबर्ट रूड और सिजेरो ने आकर अपने-अपने साथियों के साथ चैंपियन बनने के बारे में कहा।

- SmackDown में रोमन रेंस और जे उसो vs केविन ओवेंस और ओटिस

रोमन रेंस शुरुआत में आए ही नहीं और जे उसो ने अकेले मैच शुरू किया। रोमन ने बाद में एंट्री की और इससे मैच का रुख बदल गया। उन्होंने आते ही शानदार प्रदर्शन किया और ओटिस की हालत खराब कर दी। इसके बाद वो मैच लड़ने में समर्थ नहीं हो पाए और केविन पर सारी जिम्मेदारी आ गयी। जे उसो अंत में टॉप रोप से फिनिशर लगाने वाले थे लेकिन रोमन ने टैग माँगा। इस दौरान केविन ने इसका फायदा उठाया लेकिन रोमन ने ओवेंस को अपने सबमिशन में फंसाया। वो लीगल नहीं थे और इसके चलते मैच का अंत DQ से हुआ।

नतीजा: केविन ओवेंस और ओटिस को DQ से जीत मिली

मैच के बाद जे उसो चेयर्स लेकर आए और रोमन के साथ मिलकर केविन पर जबरदस्त हमला किया। इसके बाद जे उसो ने टॉप रोप से स्टील चेयर पर स्प्लैश लगाकर ओवेंस को धराशाई कर दिया। अचानक से रोमन ने अपने भाई जे उसो पर ही हमला कर दिया और ये काफी शॉकिंग था। इसके बाद उन्होंने ओवेंस को अपना जवाब दिया।

Ad

इस तरह से SmackDown के एपिसोड का अंत हुआ।

Quick Links

Edited by Ujjaval Palanpure
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications