स्मैकडाउन का आगाज ब्रायन और ब्री बैला से हुआ तो अंत भी इस जोड़ी के साथ हुआ। ब्रायन ने पिछले हफ्ते का बदला एंड्राडे अल्मास से ले लिया जिसके बाद उन्होंने साफ किया कि वो हैल इन ए सैल मिज के साथ क्या करने वाले हैं। वहीं टैग टीम चैंपियनशिप के लिए क्वालिफायर मैच में एडन इंग्लिश और रुसेव ने जबरदस्त प्रदर्शन किया। अब अगले हफ्ते द बार और रुसेव-इंग्लिश की जंग होगी। इसी दौरान समोआ जो ने अपने विरोधी एजे स्टाइल्स के बारे में काफी कुछ बोला और उनके परिवार पर निशाना साधा। हालांकि एजे स्टाइल्स ने फिर समोआ जो पर अटैक किया और उन्हें रेफरी द्वारा रोका गया। मेन इवेंट में आर ट्रुथ को लगभग 7 साल बाद मौका मिला। मेन इवेंट मैच में मिज के खिलाफ जंग लड़ी। मैच के बाद ब्रायन ने मिज और अल्मास पर अटैक किया। इस दौरान ब्री बैला ने भी मरिस और जैलिना वैगा पर अटैक किया। किसी तरह मिज और मरिस ने खुद को बचाया लेकिन अल्मास और जैलिना को यैस लॉक में पकड़ा हुआ था। मिज और मरिस इस पूरे तमाशे को स्टेज से देख रहे थे। नजर डालते है स्मैकडाउन की हाइलाइट्स और सैगमेंट्स पर- डेनियल ब्रायन और ब्री बैला के साथ स्मैकडाउन का आगाज हुआ । जिसके बाद ब्रायन और अल्मास का मुकाबला देखने को मिला।