डेनियल ब्रायन vs जे उसो (स्टील केज मैच)SmackDown के मेन इवेंट के लिए दोनें सुपरस्टार्स को केज में बंद कर दिया गया है। रोमन रेंस और पॉल हेमन भी बाहर आ गए हैं। इस मैच से पहले रोमन रेंस ने जे उसो को धमकी देदी थी कि अगर वो इस मैच को नहीं जीतते हैं, तो यह उनके और परिवार की बेइज्जती होगी। जे उसो ने मैच की शुरुआत जबरदस्त तरीके से की थी और ब्रायन पर शानदार तरीके से अपने मूव्स लगाए थे। हालांकि जल्द ही ब्रायन ने पलटवार किया और अपने मूव्स लगाए। जे उसो और डेनियल ब्रायन दोनों केज के ऊपर हैं और जे उसो ने टॉप रोप से समोअन ड्रॉप दे दिया है। दोनों ही सुपरस्टार्स की हालत इस समय खराब है और जे उसो केज से बाहर जाने की कोशिश कर रहे हैं। ब्रायन ने उसो को रोकने की कोशिश की, लेकिन उसो ने ब्रायन को सुपर किक लगा दी और फिर पिन करना चाहा लेकिन कामयाब नहीं हुए । उसो ने ब्रायन को केज पर दे मारा और काफी गुस्से में नजर आ रहे हैं। दोनों सुपरस्टार्स फिर से केज के ऊपर हैं और ब्रायन उतरने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन जे उसो ने ब्रायन को केज के अंदर खींचा। ब्रायन ने सुपलेक्स दिया और यैस लॉक दे दिया है। जे उसो ने टैप आउट कर दिया है। डेनियल ब्रायन अब Fastlane पीपीवी में रोमन रेंस को यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करेंगे। विजेता: डेनियल ब्रायन😬😬😬😬#SmackDown #SteelCage @WWEDanielBryan @WWEUsos pic.twitter.com/jBwUEMHp9z— WWE (@WWE) March 6, 2021Can Jey @WWEUsos put @WWEDanielBryan away?!#SmackDown #SteelCage pic.twitter.com/ONmhReOFMB— WWE (@WWE) March 6, 2021.@WWEUsos is going to work!#SmackDown #SteelCage @WWEDanielBryan @WWERomanReigns pic.twitter.com/Ay2Pbt4zeL— WWE (@WWE) March 6, 2021.@WWEDanielBryan giving Jey @WWEUsos a taste of his own medicine!They battle in a #SteelCage Match NEXT on #SmackDown! pic.twitter.com/gEZASHnlVU— WWE (@WWE) March 6, 2021अपोलो क्रूज ने काफी पैशनेट प्रोमो दिया और साथ ही में अगले हफ्ते वापसी करने वाले बिग ई को चुनौती दी। अपोलो क्रूज ने एक बार फिर बिग ई को आईसी चैंपियनशिप डिफेंड करने के लिए कहा है। Wealth. Power. Dominance. #SmackDown @WWEApollo pic.twitter.com/iWEuqdzxq6— WWE (@WWE) March 6, 2021"I no longer beg... I DEMAND."@WWEApollo wants a rematch with @WWEBigE for the #ICTitle next week on #SmackDown. pic.twitter.com/8kdhzluU4U— WWE (@WWE) March 6, 2021मर्फी vs सिजेरोSmackDown में मर्फी तीन महीने बाद रिंग में अपना कोई मैच लड़ रहे हैं। सैथ रॉलिंस भी बाहर आ गए हैं। सिजेरो ने शुरुआत में ही मर्फी को पटक दिया है औऱ फिर सुपलेक्स दे दिया। सिजेरो ने मर्फी को बैकब्रेकर दे दिया, लेकिन मर्फी ने किकआउट किया। मर्फी ने वापसी की और सिजेरो को रिंग के बाहर भेज दिया है। मर्फी ने टॉप रोप से जबरदस्त मूव लगाया, लेकिन सिजेरो ने किकआउट किया। सिजेरो ने अपरकट के जरिए वापसी की है और अब वो पूरी तरह से मर्फी पर भारी पड़ रहे हैं। सिजेरो ने मर्फी को सिजेरो स्विंग दे दिया है। सिजेरो ने मर्फी को शार्पशूटर दे दिया और अंत में मर्फी के पास टैपआउट के अलावा कोई और विकल्प नहीं था। मैच के बाद रॉलिंस ने रिंग के बाहर से ताली बजाकर सिजेरो को बधाई दी।विजेता: सिजेरो.@WWERollins may not have asked for his help, but @WWE_Murphy battles @WWECesaro RIGHT NOW on #SmackDown! pic.twitter.com/2uZgc5c782— WWE (@WWE) March 6, 2021A big win for @WWECesaro, and a slow clap from @WWERollins...#SmackDown pic.twitter.com/QNRYFjYHAm— WWE (@WWE) March 6, 2021शायना बैजलर vs बियांका ब्लेयरFastlane पीपीवी में शायना बैजलर और नाया जैक्स विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप को साशा बैंक्स और बियांका ब्लेयर के खिलाफ डिफेंड करने वाली हैं। इससे पहले यहां सिंगल्स मुकाबला हो रहा है और दोनों के पार्टनर्स रिंग के पास मौजूद हैं। मैच की शुरुआत हो गई है। शायना बैजलर ने मैच में काफी ज्यादा डोमिनेट कर रही हैं और वो ब्लेयर को बिल्कुल भी मौका नहीं दे रही हैं। रिंग में ब्लेयर की ऐसी हालत देखकर जैक्स काफी खुश नजर आ रही हैं। बैजलर लगातार ब्लेयर के हाथ पर अटैक कर रही हैं। ब्लेयर ने ओपनिंग हासिल की और वो कंट्रोल हासिल करने का प्रयास कर रहीं। ब्लेयर ने बैक बॉडी ड्रॉप मूव लगा दिया। रिंग के बाहर ब्लेयर ने रेजिनल्ड को धक्का दे दिया। नाया जैक्स बाहर रेजिनल्ड को अटैक करने की कोशिश कर रही थी, लेकिन गलती से उन्होंने साशा बैंक्स पर अटैक कर दिया। दूसरी तरफ रिंग में ब्लेयर ने बैजलर को किस ऑफ डेथ दिया और इस मैच को पिनफॉल के जरिए जीत लिया। साशा बैंक्स ने रेजिनल्ड को करारा थप्पड़ जड़ दिया।विजेता: बियांका ब्लेयर.@SashaBanksWWE is getting a front row seat for this one!... and apparently so is @ReginaldWWE? 🧐#SmackDown pic.twitter.com/ZH9HOmE0Tv— WWE (@WWE) March 6, 2021No thanks to @ReginaldWWE, @BiancaBelairWWE picks up the win on #SmackDown! pic.twitter.com/tZvt7S8ebj— WWE (@WWE) March 6, 2021बैकस्टेज सैथ रॉलिंस का इंटरव्यू हुआ, जहां उनसे सिजेरो द्वारा किए गए अटैक के बारे में पूछा। सैथ रॉलिंस ने कहा कि सिजेरो उनके विजन से डर गए और वो उन्हें इसका सबक सिखाएंगे। इसी वक्त मर्फी भी नजर आए और उन्होंने सैथ रॉलिंस की मदद करने का ऑफर दिया। हालांकि सैथ रॉलिंस ने मर्फी की एक नहीं सुनी और उन्हें वहां से चले जाने के लिए कह दिया। .@WWE_Murphy: Perhaps I could assist you with the @WWECesaro situation?@WWERollins: Get out of my sight.#SmackDown pic.twitter.com/Ye8MswpfWT— WWE (@WWE) March 6, 2021डॉमिनिक मिस्टीरियो vs चैड गेबलइस मैच के लिए रिंगसाइड पर रे मिस्टीरियो और ओटिस भी मौजूद हैं। डॉमिनिक ने अच्छी शुरुआत की, लेकिन जल्द ही गेबल ने पलटावर किया और अपने मूव्स दिखाए। दोनों सुपरस्टार्स शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। गेबस ने टॉप रोप से मूनसॉल्ट लगाना चाहा, लेकिन डॉमिनिक ने खुद को बचाया। अंत में डॉमिनिक ने गेबल को पिन करते हुए इस मैच को जीत लिया। मैच के तुरंत बाद रे मिस्टीरियो ने ओटिस पर बुरी तरह अटैक कर दिया और फिर वहां से चले गए। ओटिस और गेबल काफी गुस्से में नजर आ रहे हैं।विजेता: डॉमिनिक मिस्टीरियोWhat a win for @DomMysterio35!!#SmackDown @reymysterio @WWEGable @otiswwe pic.twitter.com/5UxsJvXXlE— WWE (@WWE) March 6, 2021What an escape by @WWEGable! #SmackDown @DomMysterio35 pic.twitter.com/c09PlmNa8s— WWE (@WWE) March 6, 2021सैमी जेन vs एंजेलो डॉकिंसकिंग कॉर्बिन को मैच जिताने में सैमी जेन ने अहम भूमिका निभाई थी और उन्हें कॉर्बिन से भी ऐसी ही उम्मीद थी। हालांकि थोड़ी गलतफहमी के कारण जेन को अकेला ही छोड़कर कॉर्बिन चले गए।जेन और डॉकिंस के बीच मैच की शुरुआत हो गई है और इस समय जेन बैकफुट पर हैं। जेन ने आखिरकार कंट्रोल हासिल किया और डॉकिंस को पिन करना चाहा, लेकिन कामयाब नहीं हुए। रिंग के बाहर फोर्ड ने जेन का ध्यान भटका दिया और डॉकिंस ने इसका फायदा उठाते हुए रोलअप के जरिए इस मैच को जीत लिया। मुकाबले के बाद जेन ने अपने ही कैमरामैन पर बुरी तरह अटैक करते हुए उनकी हालत को खराब कर दिया।विजेता: डॉकिंस .@SamiZayn is ALL OVER @AngeloDawkins.#SmackDown pic.twitter.com/b9auLhEm2X— WWE (@WWE) March 6, 2021What a move by @AngeloDawkins! 💨#SmackDown pic.twitter.com/KRnATe8Cpc— WWE (@WWE) March 6, 2021Looks like King @BaronCorbinWWE doesn't have any interest in returning the favor, @SamiZayn...#SmackDown pic.twitter.com/Qb035q82Ys— WWE (@WWE) March 6, 2021मोंटेज फोर्ड vs किंग कॉर्बिनSmackDown में पहले स्ट्रीट प्रॉफिट्स vs कॉर्बिन और जेन के बीच टैग टीम मैच होने वाला था। हालांकि कॉर्बिन ने कहा कि वो एक सिंगल्स कंपीटीटर है और वो सिंगल्स मैच ही लड़ना चाहते हैं। कॉर्बिन और फोर्ड के मैच की शुरुआत हो गई है। अभी फोर्ड पूरी तरह से मैच को डोमिनेट कर रहे हैं और रिंग के बाहर सैमी जेन ने फोर्ड का ध्यान भटकाया। इसका फायदा कॉर्बिन ने उठाया और फोर्ड को एंड ऑफ डेज देते हुए इस मैच को जीत लिया। विजेता: किंग कॉर्बिन💨⚡️💨⚡️#SmackDown @MontezFordWWE pic.twitter.com/3abRGxKLKk— WWE (@WWE) March 6, 2021King @BaronCorbinWWE is refusing to team up with @SamiZayn! 😮#SmackDown pic.twitter.com/F2WgckmxlQ— WWE (@WWE) March 6, 2021DROPPED!#SmackDown @BaronCorbinWWE @MontezFordWWE pic.twitter.com/7TU5rSKU4S— WWE (@WWE) March 6, 2021डेनियल ब्रायन का इंटरव्यूWWE SmackDown की शुरुआत माइकल कोल ने की और उन्होंने रिंग में डेनियल ब्रायन को बुलाया। ब्रायन बाहर आ गए हैं और क्राउड उन्हें काफी चीयर कर रहे हैं। कोल ने ब्रायन से SmackDown में होने वाले स्टील केज मैच के बारे में पूछा। इसके अलावा Fastlane में पहले ब्रायन और ऐज vs रोमन रेंस और जे उसो होने वाला था, लेकिन आपने अपने आप चैंपियनशिप मैच के लिए क्यों डाला। डेनियल ब्रायन ने जवाब दिया कि उनसे किसी ने भी टैग टीम मैच के बारे में नहीं पूछा। ऐज एक लैजेंड है और रोमन रेंस अपने टाइटल को डिफेंड नहीं करना चाहते हैं। हालांकि वो पुराने डेनियल ब्रायन नहीं रहे हैं। ब्रायन ने कहा कि उन्होंने अपने करियर में काफी कुछ देखा है। ऐज ने जब Elimination Chamber में रिंग में रेंस पर अटैक किया और WrestleMania की तरफ इशारा किया, तब उन्हें खुद पर काफी शर्म आई। डेनियल ब्रायन ने ऐज और रोमन रेंस दोनों के ऊपर निशाना साधा है। ब्रायन ने कहा कि जितने मैच पिछले तीन महीने में उन्होंने लड़े हैं, ऐज और रेंस के मैच मिला दिया जाए तो भी उनके आस-पास नहीं आते। ब्रायन ने साफ कर दिया है कि उनकी नजर Fastlane में जीतते हुए WrestleMania के मेन इवेंट में जाने पर है। रोमन रेंस का म्यूजिक बजा और वो बाहर आ गए हैं। रेंस ने कहा कि ब्रायन जो कह रहे हैं वो उन्हें समझ नहीं आ रहा तो फैंस को कैसे समझ आएगा। रेंस ने ब्रायन को अंडरडॉग कहा और बोला कि ब्रायन को रेसलिंग पसंद नहीं है, बल्कि उसकी जरूरत है। रेंस ने कहा कि उन्हें यह पसंद है, क्योंकि उन्हें इसकी जरूरत नहीं है, बल्कि सभी को उनकी जरूरत है। जे उसो ने ब्रायन को धमकी दी और उनके ऊपर अटैक करना चाहा। हालांकि ब्रायन ने पलटवार किया और जे उसो पर अटैक करते हुए उन्हें रिंग के बाहर पटक दिया।.@WWEDanielBryan is READY to battle @WWEUsos in a high-stakes #SteelCage Match TONIGHT on #SmackDown! #UniversalTitle #Fastlane pic.twitter.com/kYTUH6HLzP— WWE (@WWE) March 6, 2021The Head of the Table doesn't NEED this, the @WWEUniverse NEEDS the Head of the Table.#SmackDown @WWERomanReigns @HeymanHustle @WWEUsos pic.twitter.com/oJOZ7YT3Sr— WWE (@WWE) March 6, 2021.@WWEDanielBryan has NO PROBLEM playing spoiler to a potential @WWERomanReigns vs. @EdgeRatedR #WrestleMania main event!#SmackDown #WWEFastlane #UniversalTitle pic.twitter.com/QAz9HZBjOG— WWE (@WWE) March 6, 2021"I've failed myself. Because I put myself on the back burner." #SmackDown @WWEDanielBryan pic.twitter.com/FtRJvgvDJk— WWE (@WWE) March 6, 2021It's a BIG NIGHT for @WWEDanielBryan!He joins @MichaelCole to kick off #SmackDown RIGHT NOW on @FOXTV! pic.twitter.com/6YMrl7Yg5Z— WWE (@WWE) March 6, 2021नमस्कार WWE स्मैकडाउन (SmackDown) की लाइव कमेंट्री में आपका हार्दिक स्वागत है। इस हफ्ते WWE SmackDown का एपिसोड बहुत ही ज्यादा खास होने वाला है, क्योंकि पूरी तरह से शो में उम्मीद की जा सकती है कि फास्टलेन (Fastlane) पीपीवी का बिल्डअप देखने को मिल सकता है और इसके अलावा पिछले हफ्ते हुए शो का फॉलआउट भी संभव है।WWE SmackDown में होने वाला है स्टील केज मैचडेनियल ब्रायन और जे उसो के बीच पिछले हफ्ते SmackDown के एपिसोड में मैच हुआ था, जिसका अंत डबल काउंटआउट के जरिए हुआ था। इसके बाद WWE ने अनाउंस किया कि SmackDown में दोनों सुपरस्टार्स के बीच स्टील केज मैच देखने को मिलेगा। डेनियल ब्रायन इस मैच को जीतने में कामयाब होते हैं, तो वो Fastlane पीपीवी में रोमन रेंस को यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करेंगे।.@WWEDanielBryan will battle Jey @WWEUsos in a #SteelCage Match NEXT WEEK on #SmackDown, as announced on @WWE #TalkingSmack! https://t.co/2ytatXnQoT— WWE (@WWE) February 27, 2021हालांकि अगर डेनियल ब्रायन मैच को नहीं जीतते हैं, तो उन्हें रोमन रेंस को ट्राइबल चीफ मानना होगा। साथ ही में उम्मीद की जा सकती है कि मैच में रोमन रेंस भी दखल दे सकते हैं। इसके अलावा ऐज भी इस मैच में किसी प्रकार की भूमिका निभा सकते हैं, क्योंकि वो डेनियल ब्रायन के यूनिवर्सल चैंपियनशिप सीन में शामिल होने से खुश नहीं थे। अब देखना दिलचस्प होगा कि इस मैच का नतीजा क्या रहता है और आखिर WWE ने Fastlane पीपीवी के लिए रोमन रेंस के लिए क्या सोच रखा है।पिछले हफ्ते बियांका ब्लेयर ने इस बात का ऐलान किया था कि वो WrestleMania में साशा बैंक्स को SmackDown विमेंस चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करेंगीं। हालांकि अब WWE ने ऐलान कर दिया है कि बैंक्स और ब्लेयर विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप के लिए एक बार फिर शायना बैजलर और बियांका ब्लेयर को चैलेंज करने वाली हैं। अब देखना होगा कि WrestleMania में आमने-सामने वालीं दो प्रतिद्वंदी किस तरह एक टीम के तौर पर प्रदर्शन करती हैं।#SmackDown Women's Champion @SashaBanksWWE and her #WrestleMania challenger @BiancaBelairWWE aim to dethrone WWE Women's Tag Team Champions @QoSBaszler & @NiaJaxWWE at #WWEFastlane, March 21 at 7e/4p on @peacockTV & @WWENetwork! https://t.co/U2RpvBiAMW— WWE (@WWE) March 5, 2021सैथ रॉलिंस ने कुछ हफ्ते पहले SmackDown में वापसी करते हुए सिजेरो पर अटैक किया था और पिछले हफ्ते सिजेरो ने अपना बदला लिया और सैथ रॉलिंस पर पलटवार करते हुए उनके ऊपर अटैक किया था। अब देखना होगा किस तरह दोनों के बीच स्टोरीलाइन आगे बढ़ती है और क्या Fastlane के लिए दोनों सुपरस्टार्स के बीच मैच ऐलान होगा?WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।