इस हफ्ते स्मैकडाउन का एपिसोड पूरा एक्शन से भरा था। कई सारे मैच देखने को मिल मनी इन द बैंक के लिए ब्लिड अप भी हुए। इसके अलावा मनी इन द बैंक को लेकर शिंस्के नाकामुरा और एजे स्टाइल्स का कॉन्ट्रैक्ट साइन हुआ। वहीं विमेंस डिवीजन में हैंडीकैप मैच देखने को मिला जबकि दो करीबी दोस्तों की जंग भी हुई। पति और पत्नी जिमी उसो और नेओमी ने एक शानदार मैच फैंस को दिया। वहीं मेन इवेंट को काफी पंसद किया गया क्योंकि इसमें 6 मैन टैग मैच तय किया गया था। द न्यू डे का सामना मिज, समोआ जौ और रुसेव के खिलाफ हुआ। हालांकि मैच काफी रोमांचक था लेकिन उसका अंत जबरदस्त था। चलिए नजर डालते हैं स्मैकडाउन के सैगमेंट्स पर एक नजर-
विमेंस चैंपियन कार्मेला ने पहले प्रोमो किया उसके बाद असुका आईं, जिन्होंने मैंडी रोज और सोन्या डेविल को हैंडीकैप मैच के लिए चैलेंज किया।
कार्ल एंडरसन और ल्यूक गैलोज का मैच हुआ ।
लाना-एडन इंग्लिश बनाम जिमी उसो-नेओमी का मिक्स्ड टैग मैच हुआ, इसमें लाना और एडन की जोड़ी को हार का सामना करना पड़ा।
एजे स्टाइल्स और शिंस्के नाकामुरा का मनी इन द बैंक के लिए कॉन्ट्रैक्ट साइन हुआ जिसमें स्टाइल्स ने शिंस्के को चांटा मारा।
बैकी लिंच और शार्लेट का जबरदस्त मैच देखने को मिला।
बिग कैस ने मनी इन द बैंक से पहले डेनियल ब्रायन को धमकी दी।
मेन इवेंट मेंट द न्यू डे का सामना द मिज, रुसेव और समोआ जो से हुआ। एक शानदार मैच में द न्यू डे ने मैच जीता
Edited by Staff Editor