SmackDown का एपिसोड शानदार रहा। शो की शुरुआत जबरदस्त टाइटल मैच से हुई वहीं अंत ने सबको चौंकाया। खैर, आइए SmackDown के एपिसोड के नतीजों पर नजर डालते हैं।- SmackDown में बेली vs साशा बैंक्स (SmackDown विमेंस चैंपियनशिप मैच)WWE ने शो की शुरुआत ही शानदार मुकाबले से की। दोनों सुपरस्टार्स ने शानदार मूव्स और फिनिशर्स दिखाए और वो काफी गुस्से में नजर आयी। उन्होंने 20 मिनट के मैच में सबको प्रभावित किया और अंत में बेली द्वारा चीटिंग भी देखने को मिली। अंत में बेली ने साशा बैंक्स को उनके ही फिनिशर में फंसा लिया था लेकिन चैंपियन ने वापसी की। इसके बाद उन्होंने बेली को बैंक स्टेटमेंट में फंसाया और जीत दर्ज की।नतीजा: साशा बैंक्स ने विमेंस चैंपियनशिप को डिफेंड कियाबैंक्स स्टेज एरिया पर सेलिब्रेट कर रही थीं लेकिन पीछे से कार्मेला ने आकर उनपर सुपरकिक से हमला किया।What. A. Match. 👏 👏 👏#AndSTILL!! #SmackDown @SashaBanksWWE @itsBayleyWWE pic.twitter.com/xhflNNckCZ— WWE (@WWE) November 7, 2020😱 😱 😱 😱#SmackDown @CarmellaWWE @SashaBanksWWE pic.twitter.com/MiPUJRWzPM— WWE (@WWE) November 7, 2020बैकस्टेज जे उसो और केविन ओवेंस का छोटा सैगमेंट देखने को मिला।- SmackDown में जे उसो का बैकस्टेज सैगमेंटजे उसो ने बताया कि परिवार उनके लिए सबकुछ है। इसके बाद वो इंटरव्यू कर रहे थे लेकिन पॉल हेमन ने आकर कहा कि रोमन रेंस, जे उसो को बुला रहे हैं। इसके बाद दोनों चले गए।SmackDown में जे उसो और पॉल हेमन का बैकस्टेज सैगमेंट देखने को मिला। जे उसो ने रोमन से मिलने की बात कही लेकिन हेमन ने उन्हें बाहर रोक दिया। इसके बाद रोमन रेंस बाहर आए और उन्होंने उसो को समझाने की कोशिश की। साथ ही कहा कि केविन ओवेंस ने उनके परिवार का मजाक बनाया है। जे उसो ने कहा कि वो अपना बदला लेंगे और वहां चले गए। रोमन ने पॉल को कहा कि उन्हें इस बारे में पता होना चाहिए था। इसके साथ ही रेंस ने हेमन को कहा कि वो एडम पियर्स को बुलाकर केविन ओवेंस की समस्या का हल करेंगे।"Did @WWERomanReigns authorize this interview?" 👀#SmackDown @WWEUsos @HeymanHustle pic.twitter.com/FWiOhvMwsW— WWE (@WWE) November 7, 2020"Listen, there's a chain of command here."Anything Jey @WWEUsos wants to do... he better run it by @WWERomanReigns. #SmackDown @HeymanHustle pic.twitter.com/ZglKBkuJwd— WWE (@WWE) November 7, 2020बैकस्टेज रे मिस्टीरियो का मैच अगला था लेकिन वो अपनी बेटी को कॉल कर रहे थे। उन्होंने डॉमिनिक को अपने इन-रिंग गियर लाने के लिए कहा लेकिन इतनी देर में उनपर किंग कॉर्बिन ने हमला कर दिया।- SmackDown में रे मिस्टीरियो vs किंग कॉर्बिन (सर्वाइवर सीरीज में टीम SmackDown में जगह बनाने के लिए क्वालीफायर)मैच काफी ज्यादा बढ़िया साबित हुआ। किंग कॉर्बिन का पूरा मैच में पलड़ा भारी रहा और कई मौकों पर रे मिस्टीरियो ने भी वापसी करने की कोशिश की। सैथ रॉलिंस मैच के दौरान स्टेज एरिया पर आ गए थे। खैर, मैच अच्छा चल रहा था लेकिन अचानक से रॉलिंस ने डॉमिनिक पर हमला किया और मिस्टीरियो मैच छोड़कर अपने बेटे को बचाने लगे। इतनी देर में अलाया मिस्टीरियो और मर्फी ने एंट्री की। रे मिस्टीरियो रिंग में गए और उन्हें बैकस्टेज जाने के लिए कहा। किंग ने इसका फायदा उठाया और मिस्टीरियो पर एंड ऑफ डेज लगाकर जीत दर्ज की।नतीजा: किंग कॉर्बिन को जीत मिलीHe's just here to watch... 🙄#SmackDown @reymysterio @DomMysterio35 @WWERollins pic.twitter.com/4eNkOFgw0Y— WWE (@WWE) November 7, 2020#King @BaronCorbinWWE is headed to #SurvivorSeries!#SmackDown pic.twitter.com/pdPROT4OXf— WWE (@WWE) November 7, 2020- SmackDown में रूबी रायट vs जेलिना वेगा vs नटालिया (सर्वाइवर सीरीज में विमेंस टीम SmackDown में जगह बनाने के लिए क्वालीफायर)मैच ज्यादा लंबा साबित नहीं हुआ। मुकाबला काफी छोटा था जहां शुरुआत से ही शानदार मूव्स देखने को मिले थे ,अंत में रूबी रायट और नटालिया ने एक ही समय पर जेलिना वेगा को सबमिशन में फंसा लिया था। इस दौरान नटालिया ने सबमिशन छोड़ दिया था और इतनी देर में वेगा ने टैपआउट कर दिया था। इसके चलते रायट को जीत मिल गयी।नतीजा: रूबी रायट ने जीत दर्ज कीWho is headed to #SurvivorSeries?@NatbyNature, @RubyRiottWWE and @Zelina_VegaWWE battle RIGHT NOW on #SmackDown! pic.twitter.com/9v547hlbB4— WWE (@WWE) November 7, 2020बैकस्टेज बिग ई, स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स और बिली के का मजेदार सैगमेंट देखने को मिला।- SmackDown में सैथ रॉलिंस vs ओटिस (सर्वाइवर सीरीज में टीम SmackDown में जगह बनाने के लिए क्वालीफायर)मैच मजेदार साबित हुआ और ओटिस के प्रदर्शन से सैथ रॉलिंस काफी चकित नजर आए। मैच के दौरान मर्फी स्टेज एरिया पर खड़े हो गए। खैर, मैच जारी रहा। यहां रॉलिंस के अटैक का ओटिस पर कोई भी असर नहीं हो रहा था। ओटिस ने रॉलिंस की बुरी हालत कर दी थी लेकिन सैथ ने फिर वापसी की और मैच को रोचक बनाया। मैच में एक समय आया था जब ओटिस अपना फिनिशर लगाने वाले थे लेकिन मर्फी की इंटरफेरेंस हुई। उन्होंने रॉलिंस की मदद की और सैथ ने स्टॉम्प लगाकर जीत दर्ज की।नतीजा: सैथ रॉलिंस को जीत मिली👀 👀 👀#SmackDown pic.twitter.com/m5xSmeLgvI— WWE (@WWE) November 7, 2020Did @WWE_Murphy see the light again??? 🧐@WWERollins is headed to #SurvivorSeries! #SmackDown pic.twitter.com/WmvJ8e1lMi— WWE (@WWE) November 7, 2020SmackDown में बैकस्टेज मर्फी और सैथ रॉलिंस का सैगमेंट देखने को मिला। इस दौरान मर्फी ने कहा कि वो डिसाइपल है और सैथ उनके मसायाह है। रॉलिंस खुश होकर वहां से चले गए। इसके बाद अलाया ने आकर मर्फी से बहस की लेकिन उन्होंने अलाया को समझाकर शांत किया।माइकल कोल ने लार्स सुलिवन का इंटरव्यू लिया। इस दौरान उन्होंने अपने इतिहास के बारे में बात की।- SmackDown में केविन ओवेंस vs जे उसोदोनों सुपरस्टार्स ने आते ही जबरदस्त मूव्स दिखाए। बैकस्टेज रोमन रेंस और पॉल हेमन मैच को देख रहे थे। ओवेंस ने अपना दबदबा बनाए रखा। इस दौरान पॉल हेमन आए और इसने मुकाबले को जे उसो की ओर मोड़ दिया। मैच के अंत में ओवेंस भारी पड़ रहे थे लेकिन रोमन रेंस का थीम सॉन्ग बजा और इस दौरान जे उसो ने लो-ब्लो लगा दिया। बाद में सुपरकिक की मदद से जीत दर्ज की।नतीजा: जे उसो को जीत मिलीमैच के बाद उन्होंने पॉल हेमन और रोमन रेंस के साथ जीत को सेलिब्रेट किया।COMIN' AT YA!#SmackDown @FightOwensFight @WWEUsos pic.twitter.com/Jd4k8QInKD— WWE (@WWE) November 7, 2020Jey @WWEUsos did what he had to do to pick up the win tonight on #SmackDown...@FightOwensFight @HeymanHustle pic.twitter.com/BHkXj7EZJZ— WWE (@WWE) November 7, 2020Family is forever.#SmackDown @WWERomanReigns @WWEUsos @HeymanHustle pic.twitter.com/ZTI30HYo0D— WWE (@WWE) November 7, 2020इस तरह से SmackDown के एपिसोड का अंत हुआ।