स्मैकडाउन का इस बार का शो मंनी इन द बैंक को मद्देनजर हुआ। इस एपिसोड में कई सारे क्वालीफाइंग मैच देखने को मिले। इन सभी मुकाबलों में हैरान कर देने वाले रिजल्ट्स सामने आए। जबकि बैकस्टेज शिंस्के नाकामुरा और एजे स्टाइल्स की जुबानी जंग जारी है। शार्लेट का मैच जहां पेटन रॉयस के खिलाफ हुआ, तो द मिज का सामना जैफ हार्डी से हुआ। मेन इवेंट में रुसेव और ब्रायन का घमासान मुकाबला देखने को मिला। जैसे मैच की मेन इवेंट के लिए तलाश थी, फैंस को वैसा ही नजरा देखने को मिला। रुसेव और ब्रायन ने रिंग में जोरदार प्रदर्शन करते हुए फैंस का दिल जीता लेकिन नतीजे से दर्शकों का दिल टूट गया। WWE स्मैकडाउन लाइव में हुए सभी मैचों के रिजल्ट्स और उनकी वीडियो देखें:
MITB के लिए जैफ हार्डी और द मिज के बीच क्वालीफाइंग मैच हुआ। जिसको मिज ने जीता लेकिन जैफ पूरे मैच में हावी थे।
शार्लेट फ्लेयर और पेटन रॉयस के बीच MITB के लिए क्वालीफाइंग मैच हुआ
सिजेरो ने जेवियर वुड्स पर शानदार जीत दर्ज की
बैकी लिंच और मैंडी रोज का मैच हुआ। ये मैंडी रोज का स्मैकडाउन का डेब्यू मैच था, नई थीम के साथ मैंडी ने रिंग में कदम रखा और शानदार आगाज किया।
मेन इवेंट में MITB के लिए डेनियल ब्रायन और रुसेव के बीच क्वालीफाइंग मैच हुआ। ब्रायन और रुसेव दोनों का प्रदर्शन काफी अच्छा था लेकिन ब्रायन को हार का सामना करना पड़ा।
Edited by Staff Editor