सर्वाइवर सीरीज़ के बाद पहला स्मैकडाउन लाइव का एपिसोड टैक्सस के टोयोटा सैंटर में हुआ। सर्वाइवर सीरीज के दौरान केविन ओवंस और सैमी जेन ने अपनी ही टीम के कैप्टन शेन मैकमैहन पर हमला कर दिया था। ऐसे में माना जा रहा था कि इन दोनों सुपरस्टार्स के खिलाफ कोई बड़ी कार्रवाई हो सकती है। शो की शुरुआत शेन मैकमैहन ने की और उन्होंने कहा कि वो टीम ब्लू पर गर्व नहीं करते। रिंग में केविन ओवंस और सैमी जेन भी आ गए। शेन मैकमैहन इन दोनों के खिलाफ कोई बड़ी कार्रवाई करते, तभी डैनियल ब्रायन ने आकर केविन और सैमी के लिए मैच का एलान कर दिया। सर्वाइवर सीरीज़ से पहले शुरु हुई जिंदर महल और एजे स्टाइल्स की दुश्मनी साल के आखिर तक जाएगी। जिंदर महल ने बताया कि वो कब रीमैच क्लोज़ को लागू करेंगे। कल हुई रॉ के तरह ही स्मैकडाउन पर भी NXT सुपरस्टार्स ने डैब्यू किया। लिव मॉर्गन, साराह लोगन और रूबी रायट ने मेन रोस्टर में डैब्यू करते हुए पहले नेओमी को मारा। उसके बाद उन्होंने शार्लेट और नटालिया के चैंपियनशिप मैच में दखल देकर उन पर अटैक किया। WWE स्मैकडाउन में हुए मैचों के नतीजे और वीडियो हाइलाइट्स: