सर्वाइवर सीरीज में सैमी जेन और केविन ओवंस द्वारा धोखे दिए जाने वाला मुद्दा इस हफ्ते भी टॉप पर रहा। जहां ब्लू ब्रांड के कमिश्नर शेन मैकमैहन इन दोनों को फायर करने के पक्ष में नजर आए, तो जनरल मैनेजर डेनियल ब्रायन इन दोनों को एक और मौका देने के पक्ष में। हालांकि शेन ने ब्रायन की बात तो मानी, लेकिन उन्होंने केविन ओवंस और रैंडी ऑर्टन के बीच हुए मैच को न सिर्फ नो डिसक्वालिफिकेशन बनाया, बल्कि उन्होंने सैमी जेन को भी रिंगसाइड से भी बैन कर दिया था। पिछले हफ्ते स्मैकडाउन लाइव में धमाकेदार डेब्यू करने वालीं लिव मॉर्गन, रूबी रायट और साराह लोगन ने शार्लेट, नटालिया और नेओमी के खिलाफ अपना पहला सिंग्लस मैच लड़ा। इसके अलावा इस हफ्ते आखिरकार हाइप ब्रोस की टीम टूट ही गई और भारतीय मूल के पूर्व WWE चैंपियन जिंदर महल ने एजे स्टाइल्स द्वारा सिंह ब्रदर्स के हारने पर उन्हीं के ऊपर अटैक कर दिया। द ब्लजिन ब्रदर्स का धमाकेदार प्रदर्शन आज भी जारी रहा और उन्होंने टैग टीम रोस्टर को एक चेतावनी जरूर दे डाली है। बॉबी रूड और बैरन कॉर्बिन के बीच भी फेसऑफ देखने को मिला। WWE स्मैकडाउन में हुए मैचों के नतीजे और वीडियो हाइलाइट्स: