इस हफ्ते के स्मैकडाउन लाइव के लिए WWE ने पहले से ही कुछ बड़े मैचों का एलान कर दिया था। मनी इन द बैंक पीपीवी में कार्मेला की विवादित जीत के बाद डैनियल ब्रायन ने स्मैकडाउन के लिए दूसरे मनी इन द बैंक लैडर मैच का एलान किया, ताकि सही तरीके से मिस मनी इन द बैंक की जीत का रास्ता साफ किया जा सके। शो की शुरुआत स्मैकडाउन के जनरल मैनेजर डैनियल ने की। डैनियल ब्रायन ने जेम्स एल्सवर्थ को एरीना के बाहर करवाने का फैसला किया और उनके एरीना में आने पर बैन लगा दिया। ऐसा करने की वजह ये है कि उन्होंने मनी इन द बैंक पीपीवी में विमेंस लैडर मैच के दौरान खुद ब्रीफकेस निकालकर कार्मेला को दिया था। इसके अलावा स्मैकडाउन टैग टीम डिवीजन के मैच में द उसोज और द हाइप ब्रोस की लड़ाई हुई। मैच के बाद न्यू डे और द उसोज़ के बीच नोकझोंक हुई। स्मैकडाउन लाइव का मेन इवेंट मनी इन द बैंक लैडर मैच था, जिसमें शार्लेट, बैकी लिंच, नटालिया, कार्मेला, टैमिना स्नूका हिस्सा ले रही थीं। मैच में सभी स्टार्स ने लैडर पर चढ़कर ब्रीफेकस निकालने की पूरी कोशिश की, लेकिन सभी शुरुआत में अपनी-अपनी कोशिशों के बाद भी नाकाम रही। चौंकाने वाला पल तब आया, जब जेम्स एल्सवर्थ फैंस के बीच से रिंग में पहुंचे और कार्मेला की मदद करने लगे, लेकिन बैकी लिंच ने उनकी कोशिश को नाकाम कर दिया। WWE स्मैकडाउन लाइव के सभी मैचों और सैगमेंट्स की वीडियो हाइलाइट्स: