आज हुआ स्मैकडाउन बेहद ही खास रहा। यहां वो सब देखने को मिला जिसके बारे में बहुत ही कम लोगों ने सोचा होगा। कई बिल्डअप देखने को मिले तो कई चौंकाने वाले निर्णय सामने आए। समरस्लैम को लेकर काफी जद्दोजहद सामने आई। और कई बड़े मैचों का एलान भी हुआ। शो की शुरूआत केविन ओवंस और एजे स्टाइल्स के बीच यूएस चैंपियनशिप के लिए हुई। ये मैच काफी शानदार रहा। लेकिन अंत में बवाल भी हुआ। ये मैच कंट्रोवर्सी के साथ खत्म हुआ। जिसके बाद केविन ओवंस ने हंगामा खड़ा किया। बैकस्टेज में शेन ने उन्हें समरस्लैम में रीमैच की बात कही। और इस मैच में शेन खुद रैफरी रहेंगे। वहीं रैंडी ऑर्टन और रूसेव ने भी बैटलग्राउंड के बाद वापसी की। दोनों के बीच अब समरस्लैम में मुकाबला होगा। आज मैच के बाद रैंडी ने रूसेव पर अटैक किया। मैच के मेन इवेंट में जॉन सीना और नाकामुरा के बीच WWE चैंपियनशिप के लिए नंबर वन कंटेंडर का मैच हुआ। ये एक ड्रीम मैच था। इस मैच में जॉन सीना की हार हो गई। अब नाकामुरा चैंपियनशिप के लिए समरस्लैम में जिंदर महल के साथ मुकाबला करेंगे। जॉन सीना और नाकामुरा पर इसके बाद बैरन कॉर्बिन ने अटैक किया लेकिन जॉन सीना ने इसका शानदार अंदाज में जवाब दिया। WWE स्मैकडाउन लाइव में हुए सभी मैचों के रिजल्टस और उनकी वीडियो देखें: #एजे स्टाइल्स ने केविन ओवंस को हराया