इस हफ्ते WWE SmackDown का एपिसोकेड अब खत्म हो चुका है और पूरे शो में काफी जबरदस्त मुकाबले देखने को मिले। WWE ने SmackDown के लिए कई ऐलान किए थे और शो में इससे भी ज्यादा हैरान करने वाली चीजें देखने को मिली। शो की शुरुआत WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस और पॉल हेमन ने की। इस सैगमेंट के दौरान जे उसो, किंग कॉर्बिन औऱ शेमस भी शामिल हुए।इसके अलावा शो में आईसी चैंपियनशिप के लिए जबरदस्त मैच देखने को मिला और आखिरकार SmackDown विमेंस चैंपियन बेली ने अपनी दोस्त साशा बैंक्स के ऊपर जानलेवा हमला करने का कारण बताया।यह भी पढ़ें: WWE SmackDown रिजल्ट्स- 11 सितंबर 2020 हैवी मशीनरी (ओटिस और टकर) और द मिज और जॉन मॉरिसन के बीच की दुश्मनी आगे बढ़ती हुई नजर आई। शो के मेन इवेंट में रोमन रेंस और जे उसो का सामना किंग कॉर्बिन और शेमस की टीम के साथ हुआ।आइए नजर डालते हैं WWE SmackDown के रिजल्ट्स और वीडियो हाइलाइट्स पर:#) SmackDown की शुरुआत यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस ने की, जिसके बाद में उन्होंने जे उसो को बुलाया। हालांकि बाद में किंग कॉर्बिन और शेमस ने इसमें दखल दिया। The challenge has been laid down!!! 👀Will we see Jey @WWEUsos & @WWERomanReigns vs. #King @BaronCorbinWWE & @WWESheamus TONIGHT on #SmackDown??? pic.twitter.com/HmZxq9FK81— WWE (@WWE) September 12, 2020"At #WWEClash... That's not gonna be your moment." - @WWERomanReigns #SmackDown @WWEUsos @HeymanHustle pic.twitter.com/H3UTuWksti— WWE (@WWE) September 12, 2020