क्लैश ऑफ चैंपियंस पीपीवी को देखते हुए आज का स्मैकडाउन शो काफी शानदार हुआ। यहां कई बड़े मैचों का एलान हुआ। शो की शुरूआत एजे स्टाइल्स ने की। इसके बाद सिंह ब्रदर्स आए और उन्होंने जिंदर महल को छोड़कर एजे स्टाइल्स के साथ आने के लिए कहा लेकिन जिंदर ने उन्हें ही रिंग से बाहर कर दिया। हालांकि इस दौरान जिंदर महल भी वहां आए थे। इसके अलावा विमेंस डिवीजन में भी घमासान देखने को मिला। रोस्टर की सभी विमेंस ने रायट और उनकी कंपनी पर हमला कर दिया। इस दौरान नटालिया सबसे अलग थी। उधर सैमी जेन और केविन ओवंस ने फिर से शेन मैकमैहन का पीछा नहीं छोड़ा और उनकी बुराई की। डेनियल ब्रायन ने क्लैश ऑफ चैंपियंस में अपने आप को दूसरा रैफरी रखने का एलान भी किया।
WWE स्मैकडाउन लाइव में हुए सभी मैचों के रिजल्टस और उनकी वीडियो देखें:
एजे स्टाइल्स और जिंदर महल का आमना सामना हुआ
केविन ओवंस ने नाकामुरा को हराया
शार्लेट और रूबी का मैच बेनतीजा रहा
रूसेव, एडन इंग्लिश ने उसोज को हराया
ब्लिजन ब्रदर्स ने कोलिन और जो को हराया
बैरन कॉर्बिन और जिगलर का मैच बेनतीजा रहा
Edited by Staff Editor