स्मैकडाउन लाइव काफी उत्साहजनक रहा। फैंस ने इसको खूब पसंद किया, और पूरा मजा लिया। एरीना भी फैंस से पूरा भरा हुआ था। स्मैकडाउन लाइव में कई बड़े मैच हुए। WWE चैंपियनशिप मैच के लिए ब्रे वायट, जॉन सीना और एजे स्टाइल्स के बीच ट्रिपल थ्रैट मैच हुआ। जिसमें ब्रे वायट ने बाजी मारी। इस मैच के शुरूआत में ल्यूक हार्पर ने ब्रे को पीटा। वहीं अंत में रैंडी ऑर्टन ने रिंग में आकर कहा कि वो ब्रे वायट के खिलाफ रैसलमेनिया में नहीं लड़ सकते। मिकी जेम्स ने बड़ी ही चतुराई से बैकी लिंच को बड़े मैच में हरा दिया। एलिमिनेशन चैंबर में डीन एंब्रोज ने बैरन कॉर्बिन को बाहर किया था। उसका गुस्सा आज साफ नजर आया। बैरन कॉर्बिन ने डीन को बुरी तरह पीट दिया। वहीं स्मैकडाउन लाइव विमेन चैंपियन नेओमी और एलेक्सा ब्लिस के बीच एक बार फिर गहमागहमी नजर आई। WWE स्मैकडाउन लाइव में हुए सभी मैचों के रिजल्टस और उनकी वीडियो देखें: #ट्रिपल थ्रैट मैच में ब्रे वायट बने चैंपियन
#मिकी जेम्स ने बैकी लिंच को हराया
#अमेरिकन अल्फा ने द एसिनेशन को हराया