WWE SmackDown रिजल्ट्स और वीडियो हाइलाइट्स: 14 अक्टूबर 2022

WWE Raw का एपिसोड फैंस को काफी पसंद आया
WWE Raw का एपिसोड फैंस को काफी पसंद आया

SmackDown: WWE स्मैकडाउन (SmackDown) का एपिसोड बेहतरीन साबित हुआ। एक्सट्रीम रूल्स (Extreme Rules) के बाद यह SmackDown का पहला एपिसोड था और उन्होंने अपने फैंस को निराश नहीं किया। इस शो में बढ़िया मैच और सैगमेंट्स देखने को मिले। इसलिए इस आर्टिकल में हम SmackDown के एपिसोड के नतीजों और वीडियो हाइलाइट्स को लेकर बात करेंगे।

WWE SmackDown रिजल्ट्स और वीडियो हाइलाइट्स

- सैमी ज़ेन और कोफी किंग्सटन के बीच एक सिंगल्स मैच देखने को मिला। अंत में जे उसो की इंटरफेरेंस का फायदा उठाकर सैमी ने कोफी को हराया।

Tensions are running high in The Bloodline 🩸😬@SamiZayn@WWEUsos#SmackDown https://t.co/5AXmyWtKsH
THERE'S NOTHING LIKE DANCING SAMI! 😂@SamiZayn | #SmackDown https://t.co/JzgywAUEQ2

- ब्रॉन स्ट्रोमैन ने दो लोकल सुपरस्टार्स को आसानी से हरा दिया। ओमोस और MVP ने फैंस के बीच से एंट्री की। MVP ने ओमोस को मॉन्स्टर कहा। देखकर लग रहा है कि दोनों के बीच भविष्य में मैच होंगे।

The monster of all monsters is here 🔥#SmackDown https://t.co/ej43SjgvaU
Has #BraunStrowman met his match in @TheGiantOmos?(Welcome back to #SmackDown, @The305MVP! 👋) https://t.co/GmLNqgUScA
The land of the giants 🏔#SmackDown https://t.co/npSU0DKvq5

- एलए नाइट और मानसूर के बीच मैच देखने को मिला। नाइट ने मेन रोस्टर पर अपने पहले मुकाबले द्वारा ही फैंस का दिल जीता। इस मैच में नाइट ने एक बड़ी जीत दर्ज की। मैच के बाद उन्होंने प्रोमो कट करते हुए फैंस और पूरे रोस्टर को चेतावनी दी।

LA KNIGHT SMACKDOWN@RealLAKnight reminds everyone who he is on #SmackDown! https://t.co/IWmNsnU8Ea

- डैमेज कंट्रोल ने राकेल रॉड्रिगेज़, शॉट्जी और रॉक्सेन पेरेज के खिलाफ मैच लड़ा। यह टैग टीम मैच अच्छा रहा और यहां पर डैमेज कंट्रोल को जीत मिली। दरअसल, बेली ने पेरेज को पिन करके जीत हासिल की। इस मैच में काफी अच्छा एक्शन देखने को मिला।

🤯 @Roxanne_WWE kicks out of the Bayley-to-Belly.#SmackDown https://t.co/LUVjlxzFhC

- लिगाडो डेल फैंटासमा के क्रूज डेल टोरो और जोएक्विन वाइल्ड ने अपने साथियों की मदद से Hit Row को टैग टीम मैच में हरा दिया।

Legado Del Fantasma means business 🕴#SmackDown https://t.co/hNKuT5LZXa
Legado del Fantasma with the win on #SmackDown https://t.co/kLxjrOEPvc

- रिकोशे, शेमस, सोलो सिकोआ और रे मिस्टीरियो के बीच इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए नंबर 1 कंटेडर्स मैच देखने को मिला। इस फैटल 4 वे मुकाबले में रे मिस्टीरियो ने रिकोशे को पिन करके एक बड़ी जीत दर्ज की।

Huge offense from Solo 💪#SmackDown https://t.co/8GkDQ9bQZj
Chaos during the main event 🙃#SmackDown https://t.co/R1tWiegjw0

- ब्रे वायट ने प्रोमो कट करते हुए फैंस को धन्यवाद कहा और पिछले एक साल में अपने सफर को लेकर बात की। अचानक से लाइट बंद हो गई और बड़ी स्क्रीन पर अजीब वीडियो देखने को मिली। इसमें ब्रे के लिए शायद कोई संदेश था। इसी के साथ शो खत्म हो गया।

"Thank you! You all saved my life."@Windham6 | #SmackDown https://t.co/1hHR5FSjBg

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval Palanpure
1 comment