समरस्लैम को शुरु होने में सिर्फ कुछ ही दिन रह गए हैं। इससे पहले आज स्मैकडाउन का गो होम एपिसोड हुआ। अमेरिका के समय के हिसाब से स्मैकडाउन का 15 अगस्त को हुआ और उसके चैंपियन भी भारतीय ही हैं। ऐसे में स्मैकडाउन लाइव की शुरुआत भारतीय अंदाज में हुई। जिंदर महल और सिंह ब्रदर्स के रिंग में आने के बाद भारतीय राष्ट्रीय गान गाया गया। उसके बाद रिंग में शिंस्के नाकामुरा आ गए। जिंदर महल और शिंस्के नाकामुरा के बीच समरस्लैम में होने वाले WWE चैंपियनशिप मैच को लेकर कहासुनी हुई। स्मैकडाउन लाइव के इस हफ्ते का मेन इवेंट सबसे यादगार रहा। पहली बार रिंग में जिंदर महल और जॉन सीना के बीच वन ऑन वन मैच हुआ। मैच के दौरान सिंह ब्रदर्स बार-बार दखल दे रहे थे, जिसके बाद रैफरी ने सिंह ब्रदर्स को रिंग साइड से बैन कर दिया। जॉन सीना ने टॉप रोप पर चढ़कर जिंदर महल को AA दिया और पिन करने गए, तभी रिंग में बैरन कॉर्बिन आ गए और उनकी वजह से मैच रोक दिया गया। मैच में दखल डालकर बैरन कॉर्बिन रैम्प तक चले गए थे। उसके बाद बैरन रिंग की तरफ भागकर आए और उन्होंने अपना मनी इन द बैंक ब्रीफकेस कैश इन कर दिया। रिंग के अंदर जिंदर महल और बाहर की तरफ जॉन सीना था। रैफरी ने आधिकारिक रूप से बैल बजाकर मैच की शुरुआत की, बैरन ने जॉन सीना को पंच मारा और इसका फायदा उठाकर जिंदर महल ने कॉर्बिन को रोल कर जीत हासिल की और अपनी हार को टाल दिया। WWE स्मैकडाउन में हुए मैचों और सैगमेंट्स की वीडियो हाइलाइट्स: WWE चैंपियन जिंदर महल ने स्मैकडाउन लाइव की शुरुआत की