कल रॉ के एक बेहतरीन शो के बाद आज सबकी नज़र इस बात पर थी की कैसे स्मैकडाउन रॉ का जवाब देती है। आज स्मैकडाउन का 900वां एपिसोड भी था, जो कई मायनों में याद रखा जा सकता है। लगभग एक साल बाद आज अंडरटेकर की वापसी होनी है, और सबको यही देखना है की द फीनम किस रूप में वापसी करते हैं। सबसे ज़्यादा रोचक होगी उनकी स्टोरीलाइन। वहीं दूसरी ओर एज भी आज लौट रहे हैं, ये स्टार काफी समय पहले रिटायर हो गया गया है और लोगों को देखना है की एज किस वजह से वापसी करने वाले हैं। आइए नज़र डालते हैं स्मैकडाउन लाइव के वीडियो रिज़ल्ट्स पर:
*डॉल्फ ज़िगलर द मिज़ से अपनी इंटरकॉन्टिनेन्टल बैल्ट हारे
*कलिस्टो ने ऑनी को हराया
*निकी बैला vs कार्मेला का कोई रिज़ल्ट ही नहीं आया
*अमेरिकन एल्फा, हाइप ब्रॉस, द उसोस और ब्रीज़ांगो ने स्पिरिट स्क्वाड, वॉडविलंस, असेनशन और ड हैडबैंगर्स को हराया
*एज ने स्मैकडाउन लाइव टीम के साथ 'द कटिंग एज' होस्ट किया
*अंडरटेकर की वापसी