बैटलग्राउंड पीपीवी शुरु होने से पहले आखिरी स्मैकडाउन लाइव एपिसोड अलाबामा के बर्मिंघम में हुआ। स्मैकडाउन लाइव की शुरुआत भारतीय मूल के WWE चैंपियन जिंदर महल ने की, जो शो में पंजाबी प्रिजन लेकर आए। रैंडी ऑर्टन ने आकर जिंदर महल को बैटलग्राउंड में होने वाले मैच को लेकर कड़ी चेतावनी दी। वहीं माइक कनेलिस ने अपना इन रिंग डैब्यू करते हुए सैमी जेन को शिकस्त दी। बैटलग्राउंड से पहले सभी स्टार्स ने अपने-अपने मैचों को लेकर बिल्डअप किया। रुसेव ने जॉन सीना को अपना शिकार बनाया। वहीं विमेंस सुपरस्टार्स ने बैकी लिंच और शार्लेट के मैच के बाद एक दूसरे पर अटैक कर दिया। मेन इवेंट मैच में एजे स्टाइल्स और नाकामुरा ने टीम बनाकर केविन ओवंस और मिस्टर मनी इन द बैंक बैरन कॉर्बिन के खिलाफ मैच लड़ा। मैच के लिए जब नाकामुरा एंट्री कर रहे थे, तभी पीछे से आकर बैरन कॉर्बिन ने उन्हें मारना शुरु कर दिया। केविन ओवंस ने भी आकर नाकामुरा पर धाबा बोल दिया। नाकामुरा को बचाने के लिए एजे स्टाइल्स को आना पड़ा। उसके बाद ये मैच शुरु हो पाया। इस मैच को केविन ओवंस और बैरन कॉर्बिन ने जीता। WWE स्मैकडाउन में हुए मैचों और सैगमेंट्क की वीडियो हाइलाइट्स: