WWE SmackDown रिज़ल्ट्स और वीडियो हाइलाइट्स: 18 अक्टूबर, 2016

रॉ में गोल्डबर्ग की वापसी पूरी दुनिया ने देखी, अब बारी स्मैकडाउन लाइव की थी। इस बार की स्मैकडाउन लाइव डैनवर में हुई। मेन इवेंट मैच में एजे स्टाइल्स का सामना वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच के लिए जेम्स एल्सवर्थ से हुआ। पिछले हफ्ते के स्मैकडाउन लाइव में जेम्स ने एजे को हराया था। जेम्स एल्सवर्थ वही रैसलर हैं, जिनकी पिटाई WWE ड्राफ्ट के बाद ब्रॉन स्ट्रोमैन ने की थी। ब्रॉन स्ट्रोमैन के खिलाफ अपने मैच के बाद से जेम्स लोगों के बीच काफी फेमस हो गए थे। इसके अलावा रैंडी ऑर्टन और ब्रे की लुका-पिछी जारी है। WWE स्मैकडाउन लाइव में हुए सभी मैचों के रिजल्ट्स और वीडियो हाइलाइट्स # रैंडी ऑर्टन Vs ल्यूक हार्पर

Ad
youtube-cover
Ad

मैच शुरु होते ही ल्यूक हार्पर ने रैंडी ऑर्टन को किक मारी। रैंडी वापसी करते हुए ल्यूक को कोने में ले गए। तभी एरिना में ताबूत आने लग गए। ब्रे वायट के बीच में आ जाने की वजह से डिस्क्वालीफिकेशन के जरिए रैंडी की जीत हुई। दोनों रैंडी ऑर्टन की पिटाई करने लगे। ब्रे रैंडी को ताबूत के अंदर रख रहे थे कि केन ताबूत में से निकले। केन को देखकर ब्रे और ल्यूक कहीं गायब हो गए। # नेओमी Vs एलैक्सा ब्लिस

youtube-cover
Ad

मैच शुरु होते ही एलैक्सा ने रिंग से भागने की कोशिश की लेकिन नेओमी काफी हावी हो गई। एलैक्सा ने भी वापसी करके नेओमी को काफी परेशान किया। नेओमी ने वापसी करने की कोशिश की, लेकिन इतना काफी नहीं था। एलेक्सा की अपने फिनिशर से जीत हासिल की। # अपोलो क्रूज Vs कर्ट हॉकिंस

youtube-cover
Ad

कर्ट हॉकिंस स्मैकडाउन में अपने पहला मैच लड़ने के लिए आए। माइक पर कर्ट हॉकिंस कह रहे थे कि अपोलो तुम्हें मुझसे डरना चाहिए, लेकिन इससे अपोलो को गुस्सा आ गया और एक पंच सीधे हौकिंस को मारा और वो नाराज़ होकर चले गए। # कार्मैला Vs निकी बैला

youtube-cover
Ad

कार्मैला और निकी बैला के बीच सैगमेंट हुआ। कार्मैला ने कहा, "दो महीने पहले मैंने WWE में डैब्यू किया था, आप लोग निकी बैला के लिए पागल होते हैं जो मुझे समझ नहीं आता है"। तभी निकी बैला गुस्से में रिंग में आ गई। निकी ने कहा, "तुम मुझे हमेशा पीछे से अटैक करती हो, मैं तुम्हें चैलेंज करती हूं"। कार्मैला ने कहा, "लोग इसलिए निकी को जानते हैं क्योंकि वो जॉन सीना की गर्लफ्रेंड हैं। जवाब देते हुए निकी ने कहा कि कार्मेला को शर्म आनी चाहिए"। #द मिज़, स्प्रिट स्क्वॉड vs डॉल्फ ज़िगलर और हीथ-रायनो

youtube-cover
Ad

इस मैच की शुरुआत में टीम जिगलर हावी नजर आई, लेकिन स्प्रिट स्क्वाड ने वापसी करनी चाही, पर टीम डॉल्फ लगातार अच्छे मुव्स खेले। डॉल्फ ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने विरोधियों की पिटाई की। मिज की पत्नी मरीस की दखल की वजह से टीम मिज़ को वापसी करने का मौकाा दिया। हीथ को टैग मिलने के बाद उन्होने पूरे स्प्रिट स्क्वाड की पिटाई कर दी। रायनो ने स्पीयर मारा, लेकिन मिज़ की बेईमानी से टीम मिज़ की जीत हुई। # जैक स्वैगर Vs बैरन कॉर्बिन

youtube-cover
Ad

जैक स्वैगर के स्मैकडाउन लाइव में आने के बाद से ही इन दोनों स्टार्स की दुश्मनी देखने को मिल रही है। शुरुआत में मैच पर जैक की पकड़ थी। लेकिन कॉर्बिन ने वापसी करते हुए आखिर में अपना सिग्नेचर मूव एंड ऑफ डेज़ लगाकर मैच जीता। # एजे स्टाइल्स Vs जेम्स एल्सवर्थ (WWE वर्ल्ड चैंपियनशिप)

youtube-cover
Ad

WWE वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए जेम्स एल्सवर्थ का सामना चैंपियन एजे स्टाइल्स के साथ था। इस मैच के दौरान डीन एम्ब्रोज अनाउंसर बने हुए थे। रिंग में आने पर जेम्स एल्सवर्थ को लोगों का काफी अच्छा समर्थन मिला। जेम्स ने एजे को पीटने की कोशिश की, लेकिन एजे ने जेम्स की पिटाई करनी शुरू कर दी। तभी डीन ने माइक पर ब्रेक की घोषणा कर दी है। ब्रेक के बाद भी एजे ने जेम्स की धुलाई करना जारी रखा। डीन ने कॉमेडी करनी शुरू कर दी और एजे का ध्यान भटक गया, जेम्स ने एजे को पीटना चाहा पर जेम्स की फिर पिटाई शुरू हो गई। एजे ने जेम्स को रिंग के बाहर फेंका और बार-बार डीन जेम्स को रिंग में फेंक रहे थे। एल्सवर्थ ने किक मारी और एजे को पिन करने की कोशिश की, लेकिन एजे ने किक आउट कर दिया। एजे ने गुस्से में रोप के पास ले जाकर जेम्स को मारना शुरु कर दिया। तभी डिस्क्वालीफिकेशन के जरिए जेम्स एल्सवर्थ की जीत हुई।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications