क्लैश ऑफ चैंपियंस पीपीवी के बाद स्मैकडाउन लाइव का पहला शो काफी धमाकेदार रहा। शो में कई शानदार मैच देखने को मिले, तो इसके कुछ भी ऐसा बहुत कुछ हुआ, जिसने सबको हैरान कर दिया। शो की शुरूआत ब्लू ब्रांड के कमिश्नर शेन मैकमैहन और जनरल मैनेजर डेनियल ब्रायन ने की थी, जहां ब्रायन ने अपने एक्शन पर सफाई दी। इसके अलावा स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियन द उसोज को करारी मात मिली, तो यूएस चैंपियन डॉल्फ जिगलर ने रिंग में हैरान कर देने वाली हरकत की। विमेंस डिवीजन में शार्लेट फ्लेयर और नेओमी ने पहले विंमेंस रॉयल रंबल मैच को लेकर हुए ऐतिहासिक एलान के ऊपर अपनी प्रतिक्रिया दी। शो के मेन इवेंट में रैंडी ऑर्टन, शिंस्के नाकामुरा और एजे स्टाइल्स vs केविन ओवंस, सैमी जेन और जिंदर महल के बीच एक धमाकेदार मैच देखने को मिला।
WWE स्मैकडाउन लाइव में हुए सभी मैचों के रिजल्टस और उनकी वीडियो देखें:
डेनियल ब्रायन ने शेन मैकमैहन को अपने एक्शन पर सफाई दी
चैड गेबल और शेल्टन बेंजामिन ने नॉन टाइटल मैच में स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियन द उसोज को मात दी।
स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन शार्लेट फ्लेयर और नेओमी ने रूबी रायट और साराह लोगन को हराया।
नए यूएस चैंपियन डॉल्फ जिगलर ने शानदार प्रोमो देने के बाद वो रिंग में अपने टाइटल को छोड़कर चले गए।
न्यू डे ने रूसेव और ए़़डन इंग्लिश को दी मात।
रैंडी ऑर्टन, शिंस्के नाकामुरा और WWE चैंपियन एजे स्टाइल्स ने सैमी जेन, केविन ओवंस और जिंदर महल को दी मात।
Edited by Staff Editor