साल 2018 का पहले स्मैकडाउन लाइव एपिसोड फ्लोरिडा के ओरलैंडो में हुआ। इस बार के शो की शुरुआत WWE चैंपियन एजे स्टाइल्स ने की। एजे स्टाइल्स रॉयल रम्बल में टाइठल डिफेंड करने की बात कर रहे थे, तभी रिंग में डैनियल ब्रायन के साथ-साथ शेन मैकमैहन भी आ गए। शेन मैकमैहन ने एजे स्टाइल्स से पिछले हफ्ते को लेकर माफी मांगी। स्मैकडाउन लाइव के लिए WWE टैग टीम चैंपियनशिप मैच का एलान किया गया था। द उसोज़ ने कामयाबी के साथ शैल्टन बैंजामिन और चैड गेबल के खिलाफ अपने टाइटल का बचाव किया। शो के दौरान रॉयल रम्बल मैचों को लेकर कई सुपरस्टार्स ने अपने नामों के एलान किए। रायट स्कवॉड ने नटालिया, टैमिना और कार्मेला के खिलाफ जीत हासिल की। रूबी रायट मैच जीतने के बाद प्रोमो कर रही थीं, तभी शार्लेट बाहर आ गईं और उन्होंने फिर नेओमी को बुलाया। लंबे समय से WWE से बाहर चली रहीं बैकी लिंच ने शो में वापसी की और तीनों सुपरस्टार्स ने रायट स्कवॉड पर अटैक किया। WWE स्मैकडाउन में हुए मैचों और सैगमेंट्स की वीडियो हाइलाइट्स: