WWE स्मैकडाउन लाइव का आज का एपिसोड कैलीफॉर्निया के सेव मार्ट सैंटर में हुआ। इस हफ्ते के शो पर सबकी नजरें टिकी हुई थी क्योंकि WWE यूएस चैंपियनशिप जीतकर क्रिस जैरिको रॉ छोड़कर स्मैकडाउन में आने वाले थे। पेबैक में क्रिस जैरिको ने केविन ओवंस को हराकर यूएस चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया था। शो के मेन इवेंट में केविन ओवंस और क्रिस जैरिको के बीच यूएस चैंपियनशिप का रीमैच हुआ। जिसमें केविन ओवंस की जीत हुई और वो एक बार फिर से यूएस चैंपियन बन गए। मैच के बाद केविन ओवंस ने जैरिको को बुरी तरह से मारा और स्टील की चेयर में उनका सिर फंसाकर रिंग पोस्ट पर दे मारा। शायद ये क्रिस जैरिको का आखिरी WWE शो था, जैरिको को अपने बैंड फॉज़ी के टूर के लिए जाना है। स्मैकडाउन लाइव में WWE चैंपियनशिप के नंबर 1 कंटैंडर जिंदर महल ने सैमी जेन को मात दी। वहीं शो में एजे स्टाइल्स और शिंस्के नाकामुरा का कोई मैच देखने को नहीं मिला, इस बात से फैंस को मायूसी जरुर हाथ लगी होगी। WWE स्मैकडाउन में हुए मैचों और सैगमेंट्स की वीडियो हाइलाइट्स