WWE स्मैकडाउन मिशिगन के डिट्रॉइट में हुआ। य़े शो शुरूआत से लेकर अंत तक काफी रोमांचक रहा। जहां शुरूआत एजे स्टाइल्स ने जेम्स एल्सवर्थ को हराकर अपनी बादशाहत कायम रखी, वहीं डॉल्फ जिगलर और बैरन कॉर्बिन की फाइट का कोई नतीजा नहीं निकला। उधर ल्यूक हॉर्पर और डीन एंब्रोज की भी शानदार फाइट देखने मिली। हॉर्पर को डीन ने हरा दिया, लेकिन वायट फैमिली ने इसके बाद डीन की जमकर पिटाई कर दी। WWE स्मैकडाउन में हुए सभी मैचों के रिजल्ट्स और वीडियो हाइलाइट्स:
-एजे स्टाइल्स ने जेम्स एल्सवर्थ को हराकर अपनी चैंपियनशिप बरकरार रखी
-मोजो राउली ने कर्ट हॉकिंस को आसानी से हराया
-ला लूचा (बैकी लिंच) ने सबमिशन मूव लगाकर मैच में एलेक्सा को हरा दिया
-डीन ने हार्पर को हराया, वायट फैमिली ने डीन की जमकर की पिटाई
-नटालिया ने स्वीकार किया कि सर्वाइवर सीरीज में उन्होंने निकी बैला पर हमला किया
-द मिज ने अपोलो क्रूज़ को बड़े ही आसानी से हराया
-डॉल्फ जिगलर और बैरन कॉर्बिन के मैच का कोई नतीजा नहीं निकला
Edited by Staff Editor