WWE स्मैकडाउन का इस हफ्ते का एपिसोड एरिजोना के फीनिक्स शहर में हुआ। शो की शुरुआत एजे स्टाइल्स और कंपनी की एंकर रैने यंग ने की। रैने यंग ने एजे स्टाइल्स से फास्टलेन में होने वाले फैटल 5 वे मैच को लेकर सवाल किया। एजे स्टाइल्स का कहना था कि उन्हें खुद पर पूरा भरोसा है और जीत उन्हीं की होगी। एजे स्टाइल्स के सैगमेंट के दौरान वहां पहले बैरन कॉर्बिन और बाद में केविन ओवंस भी आ गए। शेन मैकमैहन ने फिर एलान किया कि केविन ओवंस का सामना डॉल्फ जिगलर के साथ अभी होगा। पूर्व WWE चैंपियन जिंदर महल ने एक मजाकिया प्रोमो करते हुए बॉबी रूड और रैंडी ऑर्टन के बीच दरार डालने की कोशिश की। उन्होंने बॉबी रूड की स्मैकडाउन के टॉप 10 रैसलरों की लिस्ट दिखाते हुए कहा कि रूड ने रैंडी ऑर्टन जैसे लैजेंड को इस लिस्ट में जगह नहीं दी है। जिंदर का कहना था कि ऐसा लगता है कि रूड खुद को नया लैजेंड किलर समझने लग गए हैं। रिंग में तीनों सुपरस्टार्स मौजूद थे। तभी रैंडी और बॉबी रूड ने क्लोथलाइन देकर जिंदर महल को रिंग के बाहर कर दिया। फिर रैंडी ऑर्टन ने बॉबी को RKO मारने की कोशिश की, लेकिन रूड ने बचते हुए रैंडी को ग्लोरियस डीडीटी का शिकार बना लिया। WWE स्मैकडाउन में हुए मैचों और सैगमेंट्स की वीडियो हाइलाइट्स WWE चैंपियन एजे स्टाइल्स ने स्मैकडाउन की शुरुआत कर फास्टलेन में होने वाले चैंपियनशिप मैच को लेकर अपनी बात रखी