आज हुआ स्मैकडाउन बेहद ही खास रहा। यहां वो सब देखने को मिला जिसके बारे में बहुत ही कम लोगों ने सोचा होगा। कई बिल्डअप देखने को मिले तो कई चौंकाने वाले निर्णय सामने आए। रैसलमेनिया के लिए यहां एक और बड़ा मैच बुक हो गया है। इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए डीन एंब्रोज और बैरन कॉर्बिन का मुकाबला होगा। उधर ल्यूक हार्पर ने ब्रे वायट को अगले हफ्ते फाइट करने का चैलेंज दिया है। वहीं रैंडी ऑर्टन को भी बंधक बनाकर ब्रे वायट ने खूब धमकाया। जॉन सीना और निकी बैली की जोड़ी का कमाल लगातार जारी है। आज हुए मैच में मात्र 2 मिनट में इन दोनों ने मैच को खत्म कर दिया। आज के एपिसोड में सबसे खास पल वो रहा जब पार्किग में एजे स्टाइल्स शेन मैकमैहन के आने का इंतजार कर रहे थे, और शेन रिंग में पहले से आ गए। इसके बाद जब रिंग में एजे स्टाइल्स आए तो शेन ने उन पर जबरदस्त हमला कर दिया। WWE स्मैकडाउन लाइव में हुए सभी मैचों के रिजल्टस और उनकी वीडियो देखें: #उसोज ने अमेरिकन अल्फा को हराया