WWE SmackDown रिजल्ट्स और वीडियो हाइलाइट्स: 21 अक्टूबर 2022

WWE SmackDown में काफी रोचक चीज़ें हुई
WWE SmackDown में काफी रोचक चीज़ें हुई

SmackDown: WWE स्मैकडाउन (SmackDown) का यह एपिसोड बेहतरीन रहा। WWE ने क्राउन ज्वेल (Crown Jewel) को हाइप करते हुए इस शो में शानदार मैचों का आयोजन किया। साथ ही कुछ सैगमेंट्स ने भी सभी फैंस का दिल जीता। पिछले हफ्ते की तरह यह शो भी देखने लायक था। इसलिए इस आर्टिकल में हम SmackDown के एपिसोड के नतीजों और वीडियो हाइलाइट्स को लेकर बात करने वाले हैं।

WWE SmackDown रिजल्ट्स और वीडियो हाइलाइट्स

- शेमस और सोलो सिकोआ के बीच सिंगल्स मैच देखने को मिला। इस मैच में ब्लडलाइन की इंटरफेरेंस हुई और ब्रॉलिंग ब्रूट्स ने उन्हें रोका। अंत में ब्लडलाइन का पलड़ा भारी रहा और शेमस का इससे ध्यान भटक गया। सोलो ने इसका फायदा उठाते हुए जीत दर्ज की। मैच के बाद भी ब्लडलाइन ने शेमस पर बुरी तरह अटैक किया।

😱😱😱#TheBloodline just took out @WWESheamus with a brutal attack.#SmackDown https://t.co/i63vhxx7gz

- ब्रे वायट का सैगमेंट देखने को मिला जहां उन्होंने कई चीज़ों को लेकर बात की। उन्होंने बताया कि वो कई खतरनाक चीज़ें करने वाले हैं।

"Revenge is a confession of pain" 🐇- Bray Wyatt#SmackDown https://t.co/rNlCXVQa1c
"I'm just a servant now. I go where the circle takes me ."A very interesting message from Bray Wyatt.#SmackDown https://t.co/eoRxM2kxem

- लिव मॉर्गन और सोन्या डेविल का सिंगल्स मैच डबल काउंटआउट में खत्म हुआ। इस मैच के बाद मॉर्गन ने टॉप रोप से डेविल को स्टील चेयर पर सुप्लेक्स दिया।

- ब्रॉन स्ट्रोमैन ने प्रोमो कट करते हुए ओमोस को बुलाया। MVP ने एंट्री की और बाद में स्ट्रोमैन का ओमोस के खिलाफ Crown Jewel में मैच तय हो गया। ओमोस ने एंट्री की और ब्रॉन को धक्का देकर रिंग के बाहर कर दिया।

.@TheGiantOmos just threw Braun Strowman out of the ring with EASE 😳@The305MVP #SmackDown https://t.co/62BwXVz9zQ

- डैमेज कंट्रोल ने बेली की मदद से शॉट्जी और राकेल रॉड्रिगेज़ को हराया और अपने विमेंस टैग टीम टाइटल्स को रिटेन किया।

- रे मिस्टीरियो और लुडविग काइजर के बीच सिंगल्स मैच देखने को मिला। इस मैच के दौरान रेफरी ने गुंथर और जियोवानी विंची को बैकस्टेज भेजा। बाद में मिस्टीरियो का पलड़ा भारी रहा और उन्होंने जीत हासिल की।

This is going to be epic! 😥#SmackDown https://t.co/s8LpwQt8jG
"Is this guy ever gon' to fall off? 🙃"@reymysterio#SmackDown https://t.co/TtPpwEuNXw

- लोगन पॉल ने प्रोमो कट किया और इसी बीच जे उसो ने आकर उनपर हमला किया। सैमी ज़ेन ने जे को बैकस्टेज चलने के लिए कहा। जे ने इसके बावजूद फिर लोगन पर हमला करने का प्रयास किया। पॉल ने जे उसो पर ही अटैक कर दिया और इस तरह से शो खत्म हुआ।

LOGAN PAUL KNOCKS OUT JEY USO 😱@LoganPaul#SmackDown https://t.co/tUyhA3hVPc
On a scale of 1-10, how impressed are you by @LoganPaul right now? 🤔#SmackDown https://t.co/8ENbpPQms7

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval Palanpure
Be the first one to comment