ब्रैंड स्पिलट होने के बाद सर्वाइवर सीरीज़ पहला ऐसा पे पर व्यू था जहां रॉ और स्मैकडाउन के स्टार्स आपस में लड़े। ये बोलना भी कोई बड़ी बात नहीं होगी की इस बार की सर्वाइवर सीरीज़ कई मायनों में रैसलमेनिया से काफी अच्छी थी। यहाँ कई बेहतरीन मैच हुए, जिनमें लोगों को गोल्डबर्ग vs ब्रॉक लैसनर का मैच हमेशा याद रहेगा। इसके अलावा टीम रॉ vs टीम स्मैकडाउन का मैच भी यादगार रहा, जहां टीम स्मैकडाउन की जीत हुई। सर्वाइवर सीरीज़ के बाद कल की रॉ काफी अच्छी रही, और यहाँ फिर से गोल्डबर्ग ने बताया की वो आगे भी लड़ने वाले हैं। आज की स्मैकडाउन से भी काई उम्मीदें हैं। इन्ही उम्मीदों के साथ-साथ ये सवाल भी है की आगे क्या होने वाला है? कहा जाता है की सर्वाइवर सीरीज़ के बाद से रैसलमेनिया के लिए कहानियाँ बनती हैं। तो देखते हैं की आज स्मैकडाउन में क्या नया हुआ। आइए नज़र डालते हैं इस बार के स्मैकडाउन लाइव के वीडियो रिज़ल्ट्स पर एक नज़र: