WWE बैकलैश के बाद पहला स्मैकडाउन लाइव एपिसोड ओहायो में हुआ। हमने आपको पहले ही बता दिया था कि आज शो में आकर शेन मैकमैहन मनी इन द बैंक पीपीवी को लेकर बड़ा एलान करने वाले हैं और शो में हुआ भी कुछ ऐसा ही। शेन मैकमैहन ने स्मैकडाउन लाइव की शुरुआत करते हुए मनी इन द बैंक पीपीवी में WWE चैंपियनशिप और लैडर मैच के प्रतियोगियों के नाम का एलान किया। इसके अलावा शो में विमेंस डिवीजन और टैग टीम डिवीजन के मैच देखने को मिले। स्मैकडाउन में बैकलैश पीपीवी का रीमैच देखने को मिला जोकि बैरन कॉर्बिन और सैमी जेन के बीच हुआ। सैमी जेन ने मैच शुरु होते ही तुरंत बैरन कॉर्बिन को रोल कर जीत दर्ज की। उसके बाद बैरन कॉर्बिन ने सैमी को इतनी बुरी तरह मारा कि सैमी को स्ट्रैचर पर एरीना से बाहर ले जाना पड़ा। शो के मेन इवेंट मैच के लिए एजे स्टाइल्स, शिंस्के नाकामुरा और केविन ओवंस, डॉल्फ जिगलर की जोड़ी के बीच टैग टीम मैच का एलान किया। इस मैच में नाकामुरा ने केविन ओवंस को अपना फिनिशर किनशासा मारकर जीत दर्ज की और उन्हें स्मैकडाउन लाइव में अपने पहले ही मैच में जीत दर्ज की। WWE स्मैकडाउन लाइव में हुए मैचों और सैगमेंट्स की वीडियो हाइलाइट्स: शेन मैकमैहन ने मनी इन द बैंक लैडर मैच में हिस्सा लेने वाले स्टार्स के नाम का एलान किया