WWE ने स्मैकडाउन के खास एपिसोड के लिए पहले से ही बड़ी चीज़ें तय कर दी थी। इस वजह से शो रोचक होने वाला था और कुछ ऐसा ही हुआ। WWE के मालिक विंस मैकमैहन ने भी महीनों बाद लाइव टीवी पर वापसी की। इसके अलावा कुछ बड़ी दुश्मनियाँ टीज़ हुई। खैर आइये नजर डालते हैं स्मैकडाउन के नतीजों और वीडियो हाइलाइट्स पर।
# न्यू डे के सैगमेंट में लूचा हाउस पार्टी, मिज़-मॉरिसन और द फॉरगोटन संस की इंटरफेरेंस हुई और ब्रॉल भी हुआ
# सैमी और उनके साथियों की वजह से किंग कॉर्बिन को ड्रू गुलक पर जीत मिली
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं
1 / 3
NEXT