बैटलग्राउंड पीपीवी के बाद स्मैकाडाउन का पहला एपिसोड काफी शानदार रहा। फैंस ने ये तक कह दिया ये पीपीवी से कहीं गुना ज्यादा अच्छा एपिसोड था। इस एपिसोड में वो सब देखने को मिला वो सब था। पूरे दो घंटे फैंस ने अपनी नजरें नहीं हटाई। इस एपिसोड की शुरूआत भी शानदार हुई और अंत भी। शुरू में केविन ओवंस ने आकर यूएस चैंपियनशिप के लिए चैलेंज किया। इसके बाद एजे स्टाइल्स ने आकर रीमैच मांगा। इतना ही हुआ की सुपरस्टार क्रिस जैरिको ने भी शानदार वापसी कर रीमैच मांग लिया। शेन मैकमैहन ने मेन इवेंट में ट्रिपल थ्रैट मैच यूएस चैंपियनशिप के लिए कर दिया। बाद में मेन इवेंट में ये शानदार मैच रहा और एजे स्टाइल्स चैंपियन बन गए। इस हार के बाद केविन ओवंस काफी बौखला गए। उधर जिंदर महल और जॉन सीना का आमना सामना भी हुआ। जॉन सीना ने जिंदर को समरस्लैम में मैच के लिए कह दिया। इतने में डेनियल ब्रायन आ गए और उन्होंने अगले हफ्ते जॉन सीना और नाकामुरा के बीच नंबर वन कंटेंडर का मैच रख दिया। अब ये मैच जो जीतेगा वो समरस्लैम में जिंदर महल का सामना चैंपियनशिप के लिए करेगा। टैग टीम में भी द उसोज का खतरनाक रूप देखने को मिला। द उसोज ने न्यू डे को सैलिब्रेशन नहीं मनाने दिया। और एंट्री के वक्त ही बुरी तरह पीट दिया। विमेंस डिवीजन में भी शार्लेट और बैकी लिंच ने एक बार फिर लाना और टमिना को हरा दिया। वहीं बैकस्टेज में नटालिया, नेओमी और कार्मेला के बीच झड़प देखने को मिली।