WWE SmackDown रिजल्ट्स और वीडियो हाइलाइट्स: 25 अक्टूबर 2016

WWE स्मैकडाउन अमेरिका के विसकॉन्सिन शहर में हुआ। आज हुए स्मैकडाउन लाइव में बैकी लिंच ने काफी दिनों वापसी की। लेकिन एलैक्सा ब्लिस ने उनकी वापसी के रंग में भंग डाल दिया और खूब पिटाई की। रैंडी ऑर्टन ने अपने ही साथ केन को RKO दे दिया। लेकिन सबसे बड़ा सवाल यही है कि क्या रैंडी, ब्रे वायट के साथ मिल गए हैं। लेकिन सबसे चौंकाने वाली चीज मेन इवेंट मैच में हुई। जेम्स एल्सवर्थ ने एजे स्टाइल्स को किक मारी और मैच डीन एम्ब्रोज के हाथों से निकल गया। WWE स्मैकडाउन लाइव में हुए सभी मैचों के रिजल्टस और उनकी वीडियो देखें

Ad

# ब्रे वायट Vs केन
youtube-cover
Ad

आज के स्मैकडाउन लाइव में बिग रेड मोंस्टर केन और ब्रे वायट के बीच मैच हुआ। ये ए कनो डिसक्वालिफ़िकेशन मैच था। दोनों ही स्टार्स ने एक दूसरे को हराने की पूरी कोशिश की लेकिन नाकाम रहे। तभी रैंडी ऑर्टन रिंग में आ गए। ल्यूक और रैंडी आमने-सामने हुए और ल्यूक वहां से भाग गए। सभी को चौंकाते हुए रैंडी ने केन को ही RKO दे दिया और ब्रे वायट ने उन्हें पिन करके जीत हासिल की। क्या ब्रे वायट की टीम में चले गए हैं रैंडी ऑर्टन ? # बैकी लिंच की वापसी

youtube-cover
Ad

कई दिनों बाद बैकी लिंच ने रिंग में वापसी की। रिंग में रेने यंग मौजूद थी, लेकिन उनके इंटरव्यू से पहले ही एलेक्सा ब्लिस रिंग में आ गई।ब्लिस ने कहा कि नो मर्सी में बैकी भाग गई थी, और बैकी हमेशा बहाने बनाती हैं। ब्लिस,"दो हफ्तों में ये विमेन्स टाइटल मेरा होगा" इतना कहने के बाद दोनों में बुरी तरह फाइट शुरु हो गई। ब्लिस ने बैकी को रिंग के बाहर ले जाकर मारा। # एस्सेंशन Vs हाइप ब्रोस

youtube-cover
Ad

इस मैच को जीतने वाले टैग टीम सर्वाइवर सीरीज में रॉ के खिलाफ होने वाले 5 ऑन 5 टैग टीम मैच के लिए क्वालीफाई कर जाएगी। मैच में हाइप ब्रोस की जीत हुई। # निकी बैला Vs नटाल्या

youtube-cover
Ad

निकी बैला और नटाल्या के बीच हुए मैच की शर्त ये थी कि जो भी इस मैच को जीतेगा वो सर्वाइवर सीरीज़ में होने वाले मैच के लिए स्मैकडाउन विमेंस डिवीजन का कैप्टन बनेगा। मैच की शुरुआत में नटाल्या ने निकी बैला पर अपना दबदबा बनाया। लेकिन निकी बैला ने वापसी की। नटाल्या ने निकी बैला पर शार्प शूटर लगा दिया, लेकिन निकी ने रोप को पकड़ा और बचने में कामयाब रही। बैला ने नटालिया पर एसटीएफ़ लगा दिया, और निकी की जीत हुई। अब पीछे से कार्मेला आई और उन्होने निकी को खूब पीटा। # द मिज़ सैगमेंट द मिज ने आकर कहा, " उन्हे इस वक़्त इंटरकॉन्टिनेन्टल चैम्पियन होना चाहिए था, इसलिए उन्हें लोगों और लेजेंड के लिए बुरा लग रहा है। तभी डॉल्फ ज़िगलर रिंग में आ गए। ज़िगलर ने कहा, "उन्हे उन लोगों के लिए बुरा लग रहा है जिन्होने मिज़ को 6 महीने झेला। ज़िगलर ने मिज़ को चैंपियनशिप के लिए के लिए चैलेंज दिया, पर मिज़ मुकर गए। # हीथ स्लेटर, रायनो Vs स्पिरिट स्कवॉड

youtube-cover
Ad

टैग टीम चैंपियनशिप के लिए हुए इस मैच में मिज़ और डॉल्फ रिंग के बाहर कॉमेंट्री कर रहे थे। शुरुआत में स्पिरिट स्क्वॉड ही हावी नजर आई। हीथ द्वारा रायनो को टैग दिए जाने के बाद उन्होंने सबको धोना शुरु कर दिया। स्पिरिट स्क्वॉड ने बेईमानी करनी चाही, पर रायनो ने किक आउट किया, बाहर डॉल्फ और मिज़ लड़ने वाले थे। और इसी चक्कर में रायनो ने स्पीयर से जीत हासिल की। # एजे स्टाइल्स Vs डीन एम्ब्रोज़

youtube-cover
Ad

मैच के लिए पहले एजे स्टाइल्स रिंग में आए और बाद में डीन एम्ब्रोज़ आए। डीन के साथ जेम्स एल्सवर्थ भी आए जो मैच के दौरान रिंग के बाहर खड़े हुए थे। डीन एम्ब्रोज ने मैच में अच्छी शुरुआत की और एजे स्टाइल्स को रिंग के बाहर फेंक दिया गया। स्टाइल्स ने जेम्स को धक्का दे दिया। लेकिन डीन ने जेम्स का बचाव किया, इसी चक्कर में एजे ने डीन के ऊपर किक मारी। डीन ने वापसी करने की कोशिश की लेकिन एजे ने फिर किक मारी। डीन ने फिर सबमिशन लगाया, एजे ने रिंग को पकड़ा और बच गए। एजे ने डीडीटी से वापसी की, लेकिन डीन ने किक आउट किया। एजे ने डीन को कैफ क्रशर में पकड़ लिया है, लेकिन डीन ने रस्सी पकड़कर खुद को सुरक्षित रखा। इसी दौरान एजे ने जेम्स को बाहर से किक मारी। जेम्स एल्सवर्थ ने उठकर एजे स्टाइल्स को किक मारी और रैफरी ने मैच को डिसक्वालीफिकेशन के जरिए खत्म किया। डीन एम्ब्रोज के हाथ से वर्ल्ड टाइटल का नंबर 1 कंटैंडर बनने का मौका निकल गया।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications