साल 2017 का स्मैकडाउन लाइव का आखिरी एपिसोड काफी धमाकेदार रहा। शो की शुरूआत में जनरल मैनेजर डेनियल ब्रायन ने कुछ बड़े एलान करते हुए यूएस चैंपियनशिप टूर्नामेंट का एलान किया, तो शो के मेन इवेंट में WWE चैंपियन एजे स्टाइल्स और केविन ओवंस के बीच एक दमदार मैच देखने को मिला। स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप केनंबर 1 कंटेंडर बनने के लिए चैड गेबल-शेल्टन बेंजामिन ने रूसेव-एडन इंग्लिश और न्यू डे को हराते हुए एक शानदार जीत दर्ज की। इसके अलावा रॉयल रंबल पीपीवी के लिए रैंडी ऑर्टन और शिंस्के नाकामुरा ने अपने नामों का एलान भी किया। शेन मैकमैहन और डेनियल ब्रायन के बीच एक बार फिर मतभेद देखने को मिले। WWE स्मैकडाउन लाइव में हुए सभी मैचों के रिजल्टस और उनकी वीडियो देखें:
# स्मैकडाउन के जनरल मैनेजर डेनियल ब्रायन द्वारा किए गए बड़े एलान
# चैड गेबल और शेल्टन बेंजामिन ट्रिपल थ्रेट मैच में न्यू डे और रूसेव-एडन इंग्लिश को हराकर वो टैग टीम चैंपियनशिप के लिए नंबर 1 कंटेंडर बने।
डेनियल ब्रायन द्वारा किए गए एलान से नाराज नजर आए शेन मैकमैहन
# ब्लजिन ब्रदर्स ने ब्रीजांगो को डिसक्वालिफिकेशन के जरिए हराया।
रूबी रायट ने नेओमी को सिंगल्स मैच में हराया।
# बॉबी रूड ने बैरन कॉर्बिन को हराते हुए यूएस चैंपियनशिप टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बनाई।
# जिंदर महल ने टाय डिलिंजर को मात देते हुए यूएस चैंपियनशिप टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बनाई।
# केविन ओवंस ने एजे स्टाइल्स को नॉन टाइटल मैच में हराया।
Edited by Staff Editor
Be the first one to comment

GIF
Comment in moderation