स्मैकडाउन में आज बहुत कुछ खास देखने को मिला। जॉन सीना की स्मैकडाउन में एक बार फिर वापसी हो गई। इसके बाद सबसे बड़ी घोषणा ये थी कि रॉयल रंबल में सीना का सामना एजेे स्टाइल्स से होगा। वही वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए ट्रिपल थ्रैट मेैच में एक बार फिर एजे स्टाइल्स ने अपनी बादशाहत कायम रखी। उधर डीन एम्ब्रोज ने इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन द मिज को जमकर पीटा। इसके साथ ही अमेरिकन अल्फा स्मैकडाउन के नए टैग टीम चैंपियन भी बने।
WWE स्मैकडाउन में सभी मैचों के रिजल्ट्स और वीडियो हाइलाइट्स:
#रॉयल रंबल में चैंपियनशिप के लिए जॉन सीना का मुकाबला एजे स्टाइल्स से होगा
जॉन सीना ने शानदार वापसी की। अपने सेैगमेंट ने सीना ने अपने भविष्य के बारे में काफी कुछ कहा। वहीं उन्होंने एलान किया की जिगलर, एजे स्टाइल्स और कार्बिन के ट्रिपल थ्रैट मेैच में जो जीतेगा। उस रैसलर के साथ वो रॉयल रंबल में लड़ेंगे। ये मैच एजे स्टाइल्स ने जीत लिया। इसी के साथ रॉयल रंबल में एजे स्टाइल्स का मैच जॉन सीना के साथ होगा।
#ट्रिपल थ्रैट वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच ( कॉर्बिन vs जिंगलर vs स्टाइल्स) वर्ल्ड चैंंपियनशिप के लिए हुए इस ट्रिपल थ्रैट मुकाबले में एजे स्टाइल्स ने बाजी मारते हुए टाइटल बरकरार रखा।
इस मैच में एलेक्सा ब्लिस ने बैकी लिंच को हराकर एक बार फिर टाइटल अपने नाम किया।
अमेरिकन अल्फा ने काउंट अटैक करते हुए पहले रैंडी को टॉप रोप से सुपलेक्स दिया, फिर रिंग कॉर्नर में मारा, वहीं फिनिशिंग मूव लगाकर मैच को जीता। इस जीत के साथ अमेरिकन अल्फा स्मैकडाउन के नए टैग टीम चैंपियन बने।
मैच जीतने के बाद अमेरिकल अल्फा ने जमकर जश्न मनाया।