वैसे तो WWE रॉ की स्टोरीलाइन का स्मैकडाउन से कोई लेना-देना नहीं होता लेकिन इस बार की रॉ पर सीना ने कहा था कि वो अब स्मैकडाउन पर नजर आएंगे। इसके बाद सभी सोचने में लग गए कि आखिर सीना स्मैकडाउन लाइव पर आकर क्या करेंगे और रैसलमेनिया को लेकर उनके दिमाग में क्या चल रहा है। जॉन सीना ने आकर स्मैकडाउन की शुरुआत की और सीना ने कहा कि वो फास्टलेन के मेन इवेंट का हिस्सा बनना चाहते हैं। जिसके बाद रिंग में स्मैकडाउन के जनरल मैनेजर और कमिश्नर आ गए। डैनियल ब्रायन ने सीना और एजे स्टाइल्स के बीच मेन इवेंट मैच का एलान कर दिया। मैच की शर्त थी कि अगर सीना मैच जीत गए तो फास्लटेन का मेन इवेंट फैटल 6 वे मैच बन जाएगा। स्मैकडाउन लाइव में भले ही डॉल्फ जिगलर किसी मैच का हिस्सा नहीं रहे, लेकिन उन्होंने 2 मैचों के दौरान सुपरस्टार्स पर अटैक किया। पहले उन्होंने सिंगल्स मैच के दौरान केविन ओवंस और बैरन कॉर्बिन पर अटैक किया। इसके बाद उन्होंने स्टाइल्स और सीना को बचाते हुए केविन, सैमी और बैरन को मारा। उसके बाद उन्होंने एजे पर ही अटैक कर दिया। WWE स्मैकडाउन में हुए मैचों और सैगमेंट्स की वीडियो हाइलाइट्स: 16 बार के WWE चैंपियन जॉन सीना ने शो की शुरुआत की और खुद को फास्टलेन के मेन इवेंट में डालने की बात कही