सुपर शोडाउन के बाद हुए स्मैकडाउन की शुरुआत शानदार हुई। नए यूनिवर्सल चैंपियन गोल्डबर्ग\ और रोमन रेंस आमने-सामने आए। इसके अलावा साशा बैंक्स ने लंबे समय बाद वापसी करते हुए अपना पहला मैच लड़ा। इसके अलावा एलिमिनेशन चैंबर पीपीवी के लिए दो बड़े मैचों का ऐलान भी किया गया। साथ ही में रेसलमेनिया के लिए जॉन सीना के मैच का ऐलान कर दिया गया। आईसी चैंपियनशिप के लिए हुए कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग में ब्रॉन स्ट्रोमैन की जबरदस्त धुनाई और एलिमिनेशन चैंबर में उन्हें अपने टाइटल को 3 ऑन 1 हैंडीकैप मैच में डिफेंड करना होगा। यह भी पढ़ें: जॉन सीना ने WrestleMania 36 के लिए चौंकाने वाला ऐलान किया, दिग्गज के कारण बदलना पड़ा फैसला#) नए यूनिवर्सल चैंपियन गोल्डबर्ग ने स्मैकडाउन की शुरुआत की और रोमन रेंस ने उन्हें बीच में रोका और कहा कि वो नेक्स्ट हैं"Do NOT be mistaken, it's not about who was last, it's all about WHO'S NEXT!" - your NEW #UniversalChampion @Goldberg #SmackDown pic.twitter.com/6x4jIreKQx— WWE Universe (@WWEUniverse) February 29, 2020Does @WWERomanReigns want to be... NEXT? 😳#SmackDown @Goldberg pic.twitter.com/xO58r0simv— WWE (@WWE) February 29, 2020WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं।