WWE रैसलमेनिया 33 से पहले आज स्मैकडाउन का आखिरी एपिसोड देखने को मिला। फैंस को उम्मीद थी कि रैसलमेनिया 33 से पहले आखिरी स्मैकडाउन में कुछ चौंकाने वाली चीजें देखने को मिलेंगी, कुछ हद तक ऐसा ही हुआ। पूर्व WWE स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन नेओमी ने वापसी की और एलान किया वो रैसलमेनिया में होने वाले चैंपियनशिप मैच का हिस्सा होंगी। एलैक्सा ब्लिस, कार्मैला और बैकी लिंच-मिकी जेम्स टैग टीम मैच लड़ रही थीं। मैच के बीच में नटालिया की एंट्री हुई और उन्होंने मैच में खलल डाला, उसके बार नेओमी का म्यूजिक बजा और वो बाहर आ गईं। इसके अलावा स्मैकडाउन लाइव की शुरुआत जनरल मैनेजर डैनियल ब्रायन ने की, उन्होंने एजे स्टाइल्स को बाहर बुलाया। जिसके बाद शेन मैकमैहन और एजे स्टाइल्स के बीच कॉन्ट्रैक्ट साइन किया। शो में जॉन सीना और निकी बैला भी दिखे। WWE स्मैकडाउन में हुए सभी मैचों की वीडियो हाइलाइट्स आप नीचे देख सकते हैं: एजे स्टाइल्स और शेन मैकमैहन ने रैसलमेनिया मैच को लेकर कॉन्ट्रैक्ट साइन किया