WWE SmackDown रिजल्ट्स और वीडियो हाइलाइट्स: 28 अक्टूबर 2022

SmackDown का यह एपिसोड बहुत अच्छा था
SmackDown का यह एपिसोड बहुत अच्छा था

SmackDown: WWE स्मैकडाउन (SmackDown) का यह एपिसोड काफी बढ़िया साबित हुआ। क्राउन ज्वेल (Crown Jewel) से पहले यह SmackDown का आखिरी एपिसोड था और WWE ने इसे मनोरंजक बनाया। यह शो उम्मीदों से कहीं बेहतर साबित हुआ। इसलिए इस आर्टिकल में हम SmackDown के एपिसोड के नतीजों और वीडियो हाइलाइट्स को लेकर बात करेंगे।

WWE SmackDown रिजल्ट्स और वीडियो हाइलाइट्स

- ब्रॉलिंग ब्रूट्स का सैमी ज़ेन और सोलो सिकोआ से मैच देखने को मिला। इस मैच में जे उसो और सैमी ज़ेन के बीच अनबन हुई। इसी चीज़ का फायदा उठाकर ब्रॉलिंग ब्रूट्स ने जीत दर्ज की। मैच के बाद उनके बीच बहस देखने को मिली।

Man like @WWESoloSikoa gets hyped before matches begin! 🤯#SmackDown https://t.co/yrxYKZTQ9q

- रोमन रेंस ने आकर प्रोमो कट किया। उन्होंने जे उसो और सैमी ज़ेन को दिक्कतें खत्म करने के लिए कहा। सैमी ने दोस्ती का हाथ बढ़ाया लेकिन जे ने उन्हें दूर रहने के लिए कहा। इसी बीच जे ने कहा कि उन्हें फर्क नहीं पड़ता कि रोमन क्या कहते हैं। रोमन और जे के बीच अनबन देखने को मिली और यहां सैमी ने उन्हें शांत किया। रेंस ने कहा कि अगर जे चीज़ों को सही नहीं करेंगे, तो वो सैमी को पूरी तरह ब्लडलाइन का हिस्सा बना लेंगे और उनका नाम बदलकर 'सैमी उसो' कर देंगे। अंत में पॉल हेमन ने दावा किया कि रोमन रेंस अपने टाइटल को Crown Jewel में रिटेन करेंगे।

Roman is on his way and he doesn't look happy! 😡#SmackDown https://t.co/IjlyFnGhrW
"How you think you part of the Bloodline if you ain't blood?!" 🩸#SmackDown https://t.co/Lucnip392n
"I don't give a damn what the Tribal Chief say!"OH. MY. GOD.#SmackDown https://t.co/qfeanP0dZN
"Lately he just hasn't been very Ucey!"SAMI BROKE ROMAN!😂 😂 😂#SmackDown https://t.co/A9x4Y7GpsW
SAMI USO?!!!!🤣 🤣 🤣#SmackDown https://t.co/70VOydIlaD

- न्यू डे ने टैग टीम मैच में मैक्सिमम मेल मॉडल्स को हरा दिया।

- रोंडा राउजी ने SmackDown विमेंस टाइटल के लिए ओपन चैलेंज रखा था। इसका जवाब एमा ने दिया और दोनों के बीच चैंपियनशिप मैच देखने को मिला। इस मुकाबले में रोंडा ने जीत दर्ज की और टाइटल रिटेन किया।

EMMA HAS ANSWERED THE OPEN CHALLENGE!!!#SmackDown https://t.co/p4l9Kh3Jpx

- लिगाडो डेल फैंटासमा ने Hit Row और शिंस्के नाकामुरा का टैग टीम मैच में सामना किया। इस मुकाबले में नाकामुरा ने अपनी टीम को जीत दिलाई।

The Power of Top Dolla! 💪#SmackDown https://t.co/oxGmjqr4ht

- मैडकैप मॉस और कैरियन क्रॉस के बीच एक सिंगल्स मैच देखने को मिला। इस मुकाबले में क्रॉस ने जीत हासिल की और मैच के बाद भी क्रॉस ने मैडकैप पर हमला किया। साथ ही ड्रू मैकइंटायर को चेतावनी दी।

Madcap is frustrating Kross! #SmackDown https://t.co/aAukAdEoSq

- ब्रे वायट ने प्रोमो कट करते हुए फैंस की तारीफ की। साथ ही कहा कि उन्हें कोई और कंट्रोल करता है। बड़ी स्क्रीन पर अंकल हाउडी नज़र आए और उन्होंने अपना चेहरा दिखाया।

"It's just me and you. There's no mask I'm hiding behind. There's no smoke and mirrors. This is Bray Wyatt the real man. This is the best version there will ever be." - Bray Wyatt#SmackDown https://t.co/6ogJz6zyv1
Uncle Howdy has revealed himself! 😱#SmackDown https://t.co/5C3shiEfxK

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval Palanpure
Be the first one to comment