इस हफ्ते का स्मैकडाउन लाइव अरकानसस शहर से लाइव हुआ। स्मैकडाउन में समरस्लैम के बाद अब जो भी स्टोरीलाइन बनेगी, वो हैल इन ए सैल पीपीवी को ध्यान में रखकर होगी क्योंकि स्मैकडाउन लाइव का अगला पीपीवी हैल इन ए सैल है। स्मैकडाउन लाइव की शुरुआत जिंदर महल और उनके साथी सिंह ब्रदर्स ने की। सिंह ब्रदर्स ने पैर पकड़कर जिंदर महल से माफी मांगी क्योंकि वो पिछले हफ्ते शिंस्के नाकामुरा के खिलाफ WWE चैंपियन जिंदर महल का बचाव नहीं कर पाए। शो के मेन इवेंट मैच में जिंदर महल और रूसेव ने टैग टीम बनाकर मैच लड़ा लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में रैंडी ऑर्टन और शिंस्के नाकामुरा की जीत हुई। जीत के बाद रैंडी ने नाकामुरा को धोखा देते हुए उनपर RKO लगा दिया। शो में WWE यूएस चैंपियनशिप के लिए एजे स्टाइल्स और डाय डिलिंजर के बीच मैच देखने को मिला। इस मैच में शुरुआत से ही बैरन कॉर्बिन की दखल देखने को मिली। WWE स्मैकडाउन लाइव में हुए मैचों और सैगमेंट्स की वीडियो हाइलाइट्स और अपडेट्स: