रेसलमेनिया में अब कुछ ही घन्टे बाकी है और आज स्मैकडाउन का एपिसोड आयोजित हुआ था और यहां कई बड़ी चीज़ें देखने को मिली। एक रोचक स्टोरीलाइन का पर्दा फाश हुआ। इसके अलावा यूनिवर्सल टाइटल मैच में बदलाव भी देखने को मिला। साथ ही जॉन सीना को वायट द्वारा मिले चैलेंज का भी जवाब सामने आया। खैर, देखें स्मैकडाउन के एपिसोड के वीडियो हाइलाइट्स और साथ ही नतीजों पर भी नजर डालें।
# द उसोज़, न्यू डे और मिज़-मॉरिसन के बीच ब्रॉल हुआ जहां हील टीम का पलड़ा भारी नजर आया
ये भी पढ़ें:- 9 फेमस WWE कपल्स जो असल जीवन में साथ नहीं थे
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं
1 / 6
NEXT
Published 04 Apr 2020, 11:00 IST