इस हफ्ते का WWE स्मैकडाउन (SmackDown) का एपिसोड खत्म हो गया है और यह कहना गलत नहीं होगा कि अप्रैल महीने का अंत एक धमाकेदार शो के साथ हुआ है, जिसकी उम्मीद फैंस काफी समय से कर रहे थे।यह भी पढ़ें: रोमन रेंस ने खतरनाक रूप दिखाते हुए अपने दुश्मन का किया बहुत ही बुरा हाल, यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच का चौंकाने वाला अंतSmackDown के लिए पहले ही बड़े ऐलान किए जा चुके थे। रोमन रेंस और अपोलो क्रूज ने अपनी-अपनी चैंपियनशिप को डिफेंड किया, तो इसके अलावा भी एक शानदार मिक्स्ड टैग टीम मैच भी देखने को मिला। गौर करने वाली बात यह रही कि दोनों ही चैंपियनशिप मैच के अंत बेहद चौंकाने वाले रहे और ऐसा कुछ हुआ जिसकी उम्मीद किसी ने भी नहीं की थी।रोमन रेंस और डेनियल ब्रायन के बीच SmackDown के मेन इवेंट में मैच देखने को मिला और साथ ही में अगले हफ्ते होने वाले स्पेशल एपिसोड के लिए बहुत ही खास मैच का ऐलान हुआ। एलिस्टर ब्लैक ने शानदार प्रोमो देते हुए अपनी वापसी को हाइप किया।यह भी पढ़ें: WWE SmackDown रिजल्ट्स- रोमन रेंस ने दिग्गज को किया बुरी तरह चोटिल, मेन इवेंट में मचा जबरदस्त बवालआइए नजर डालते हैं इस हफ्ते WWE SmackDown के रिजल्ट्स और वीडियो हाइलाइट्स पर:#) SmackDown की शुरुआत विमेंस चैंपियन बियांका ब्लेयर ने की और इस बीच डॉल्फ जिगलर, रॉबर्ट रूड, द स्ट्रीट प्रॉफिट्स और बेली ने भी एंट्री की। अंत में रिंग में जबरदस्त ब्रॉल देखने को मिला, जिसके बाद मिक्स्ड टैग टीम मैच देखने को मिला। 😮👀😮👀#SmackDown @BiancaBelairWWE @itsBayleyWWE pic.twitter.com/uKA8wr1JuW— WWE (@WWE) May 1, 2021HERE WE GO!#SmackDown @BiancaBelairWWE @itsBayleyWWE @MontezFordWWE @AngeloDawkins @HEELZiggler @RealRobertRoode pic.twitter.com/55ufjq0ybD— WWE (@WWE) May 1, 2021WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।