आज हुआ स्मैकडाउन बेहद ही खास रहा। यहां वो सब देखने को मिला जिसके बारे में बहुत ही कम लोगों ने सोचा होगा। कई बिल्डअप देखने को मिले तो कई चौंकाने वाले निर्णय सामने आए। मनी इन द बैंक को लेकर शेन मैकमैहन ने एतिहासिक घोषणा की तो और भी कई मैच इसके लिए बुक हो गए है। स्मैकडाउन का पहला ही मैच आज काफी खास हुआ। नाकामुरा और सैमी जेन की जोड़ी ने केविन ओवंस और बैरन कॉर्बिन को हरा दिया। इस मैच में केविन ओवंस और बैरन कॉर्बिन आपस में ही भिड़ गए। वहीं विमेंस डिवीजन में शेन मैकमैहन ने एक ऐतिहासिक मैच का एलान किया। ये wwe इतिहास में पहले कभी नहीं हुआ था। इस बार मनी इन द बैंक लैडर मैच विमेंस के बीच होगा। इसमें पांच सुपरस्टार एक दूसरे का मुकाबला करेंगी। उधर सुपरस्टार शेकअप के बाद न्यू डे ने भी अपना डेब्यू कर लिया है। मनी इन द बैंक में उनका मैच द उसोज के साथ होगा। जिंदर महल और रैंडी ऑर्टन के बीच भी तानातानी देखने को मिली। रैंडी ऑर्टन ने रिंग में आकर जवाब दिया तो फिर जिंदर ने बैकस्टेज से ही दखलअंदाजी कर उन्हें फिर से चैलेंज किया है। काफी दिनों बाद डॉल्फ जिगलर को जीत मिली है। उन्होंने एजे स्टाइल्स को मात दी। WWE स्मैकडाउन लाइव में हुए सभी मैचों के रिजल्टस और उनकी वीडियो देखें: #डॉल्फ जिगलर ने एजे स्टाइल्स को हराया