4 जुलाई (भारत में 5 जुलाई) का दिन अमेरिका के लिए बेहद खास होता है, क्योंकि इस दिन अमेरिका अपना स्वतंत्रता दिवस मनाता है। इसी दिन स्मैकडाउन लाइव का एपिसोड भी हुआ, जिस पर दुनिया भर के फैंस की नजर थी। स्मैकडाउन लाइव में जॉन सीना वापसी करने वाले थे। स्मैकडाउन लाइव की शुरुआत जॉन सीना से हुई और उनकी एंट्री से पूरा एरीना जॉन सीना के रंग में रंंग गया। जॉन सीना ने रिंग में आकर WWE का शुक्रिया कहा और साथी रैसलरों को चुनौती देते हुए कहा कि वो पार्ट टाइमर नहीं है। रूसेव ने उसके बाद एंट्री ली और दोनों ने कहा सुनी हुई। इसके अलावा शो में द न्यू डे और द उसोज़ के बीच रैप बैटल हुआ, जिसमें न्यू डे की टीम की जीत हुई। स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप के लिए लाना और नेओमी के बीच एक और मैच देखने को मिला। इस बार भी लाना के हाथ खाली ही रहे। मेन इवेंट मैच में बैटल रॉयल देखने को मिली। इस बैटल रॉयल को जीतने वाला सुपरस्टार यूएस चैंपियनशिप का नंबर 1 कंटैंडर बनता। इस स्मैकडाउन के कई स्टार्स ने हिस्सा लिया। आखिर में एजे स्टाइल्स ने सैमी जेन को पैले किक मारकर रिंग से बाहर किया और यूएस चैंपियनशिप के नंबर 1 कंटैंडर बने। WWE स्मैकडाउन लाइव में हुए मैचों और सैगमेंट्स की वीडियो हाइलाइट्स: जॉन सीना ने रैसलमेनिया 33 के बाद WWE में वापसी की और रूसेव ने बीच में दखल दिया