क्लैश ऑफ चैंपियंस पीपीवी को देखते हुए आज का स्मैकडाउन शो काफी शानदार हुआ। यहां कई बड़े मैचों का एलान हुआ तो WWE चैंपियनशिप मैच में भी बदलाव हुआ। सैमी जेन और केविन ओवंस को लेकर शेन मैकमैहन और डेनियल ब्रायन के बीच गहमागहमी देखने को मिली। शुरू में ही केविन ओवंस और सैमी ने आकर शेन के बारे में उल्टा कह दिया। रैंडी ने फायदा उठाते हुए केविन ओवंस को आरकेओ मार दिया। फिर शेन ने आकर रैंडी और सैमी के मैच का एलान कर दिया और इस मैच में रिंग साइड में केविन ओवंस हैंडक्राफ्ट में मौजूद रहेंगे। मेन इवेंट में हुए इस मैच में रैंडी ने जीत हासिल की और बाद में नाकामुरा के साथ मिलकर दोनों की जमकर धुनाई की। इसके अलावा विमेंस डिवीजन में काफी बवाल देखने को मिला। बवाल इतना हुआ की गुस्से में आकर डेनियल ब्रायन ने WWE चैंपियनशिप के लिए नटालिया और शार्लेट फ्लेयर के बीच लंबरजैक मैच का एलान कर दिया। उधर टैग टीम चैंपियनशिप के लिए पहले ट्रिपल थ्रैट मैच था। अब इसमें रूसेव और एडन इंग्लिश भी हिस्सा लेंगे।