Create

WWE SmackDown रिजल्ट्स और वीडियो हाइलाइट्स: 5 दिसंबर 2017

क्लैश ऑफ चैंपियंस पीपीवी को देखते हुए आज का स्मैकडाउन शो काफी शानदार हुआ। यहां कई बड़े मैचों का एलान हुआ तो WWE चैंपियनशिप मैच में भी बदलाव हुआ। सैमी जेन और केविन ओवंस को लेकर शेन मैकमैहन और डेनियल ब्रायन के बीच गहमागहमी देखने को मिली। शुरू में ही केविन ओवंस और सैमी ने आकर शेन के बारे में उल्टा कह दिया। रैंडी ने फायदा उठाते हुए केविन ओवंस को आरकेओ मार दिया। फिर शेन ने आकर रैंडी और सैमी के मैच का एलान कर दिया और इस मैच में रिंग साइड में केविन ओवंस हैंडक्राफ्ट में मौजूद रहेंगे। मेन इवेंट में हुए इस मैच में रैंडी ने जीत हासिल की और बाद में नाकामुरा के साथ मिलकर दोनों की जमकर धुनाई की। इसके अलावा विमेंस डिवीजन में काफी बवाल देखने को मिला। बवाल इतना हुआ की गुस्से में आकर डेनियल ब्रायन ने WWE चैंपियनशिप के लिए नटालिया और शार्लेट फ्लेयर के बीच लंबरजैक मैच का एलान कर दिया। उधर टैग टीम चैंपियनशिप के लिए पहले ट्रिपल थ्रैट मैच था। अब इसमें रूसेव और एडन इंग्लिश भी हिस्सा लेंगे।

WWE स्मैकडाउन लाइव में हुए सभी मैचों के रिजल्टस और उनकी वीडियो देखें:

रैंडी ऑर्टन ने सैमी जेन को हराया
youtube-cover

शेन मैकमैहन ने केविन ओवंस और सैमी जेन को फायर करने की धमकी दी

youtube-cover

शार्लेट ने टमिना को दी मात

youtube-cover

रूसेव, एडन इंग्लिश ने न्यू डे को हराया

youtube-cover

ब्लजिन ब्रदर्स ने एडम जेम्स और जोश को हराया

youtube-cover

बॉबी रूड और बैरन कॉर्बिन का मैच बेनतीजा रहा

youtube-cover
Edited by Staff Editor
Be the first one to comment