रॉयल रंबल के बाद का दूसरा स्मैकडाउन लाइव काफी उत्साहजनक रहा। फैंस ने इसको खूब पसंद किया, और पूरा मजा लिया। एरीना भी फैंस से पूरा भरा हुआ था। स्मैकडाउन लाइव में कई बड़े मैच हुए। एजे स्टाइल्स, बैरन कॉर्बिन, डीन एंब्रोज, दे मिज के बीच फैटल 4वें मैच हुआ। जहां पर बैरन कॉर्बिन ने जीत हासिल की। उधर सीना और ने रैंडी को हरा दिया। इस मैच में भी ल्यूक हार्पर और ब्रे वायट ने बीच में दखलअंदाजी दी। ल्यूक हार्पर और रैंडी ऑर्टन का अब अगला मुकाबला एलिमिनेशन चैंबर में होगा। उधर विमेंस डिवीजन में ड्यूल कॉन्ट्रैक्ट साइन किया गया। WWE स्मैकडाउन लाइव में हुए सभी मैचों के रिजल्टस और उनकी वीडियो देखें: #डीन एंब्रोज Vs बैरन कॉर्बिन Vs एजे स्टाइल्स Vs द मिज के बीच हुआ फैटल 4वे मैच कॉर्बिन ने जीता