आज हुआ स्मैकडाउन बेहद ही खास रहा। यहां वो सब देखने को मिला जिसके बारे में बहुत ही कम लोगों ने सोचा होगा। कई बिल्डअप देखने को मिले तो कई चौंकाने वाले निर्णय सामने आए। कई दिनों से रैसलमेनिया में ब्रे वायट का सामना कौन करेगा, ये सवाल सबके जेहन में था। आज इसका निर्णय हो गया। रैंडी ऑर्टन और एजे स्टाइल्स के बीच इसके लिए मैच रखा गया था। रैंडी ऑर्टन ने ये मैच जीतकर रैसलमेनिया के लिए टिकट बुक करा लिया है। विमेंस डिवीजन में भी चौंकाने वाले निर्णय सामने आए है। रैसलमेनिया में एलेक्सा ब्लिस से मुकाबले को लेकर काफी जद्दोजहद चल रही थी। इस बीच आज डेनियल ओब्रायन ने ये निर्णय लिया है कि रैसलमेनिया में स्मैकडाउन रोस्टर की सभी विमेंस के बीच चैंपियनशिप मैच होगा। द मिज, मरीश और सीना, निकी बैला की लड़ाई भी आगे बढ़ रही है। आज हुए टैग टीम मैच के बीच में आकर मिज और मरीश ने सीना और निकी की पिटाई कर डाली। WWE स्मैकडाउन लाइव में हुए सभी मैचों के रिजल्टस और उनकी वीडियो देखें: