WWE स्मैकडाउन लाइव का एपिसोड इंग्लैंड के मैनचैस्टर में हुआ। स्मैकडाउन पर सभी की नजरें टिकी हुई थी कि क्योंकि मेन इवेंट में WWE चैंपियनशिप के लिए जिंदर महल और एजे स्टाइल्स के बीच मैच होना था। पहले से काफी अटकलें लगाई जा रही थी कि जिंदर महल टाइटल हार जाएंगे और स्टाइल्स नए चैंपियन बन सकते हैं और हुआ भी कुछ ऐसा ही। स्मैकडाउन के मेन इवेंट मैच में एजे स्टाइल्स ने जिंदर महल की बादशाहत को खत्म किया और दूसरी बार WWE चैंपियन बने। जिंदर महल का ब्रॉक लैसनर से मैच लड़ने का सपना, सपना ही रह गया। अब सर्वाइवर सीरीज़ के मेन इवेंट मैच ब्रॉक लैसनर और एजे स्टाइल्स के बीच चैंपियन vs चैंपियन मैच होगा। ये मैच यकीनन सर्वाइवर सीरीज़ को बहुत ज्यादा हाइप देगा और किसी ड्रीम मैच की तरह होगा। वहीं शो के दौरान बैकी लिंच और जेम्स एल्सवर्थ के बीच इंटरजैंडर मैच हुआ। इस मैच को बैकी लिंच ने 'डिस-आर्म हर' लगाकर अपने नाम किया। WWE स्मैकडाउन में हुए मैचों और सैगमेंट्स की वीडियो हाइलाइट्स:
Allow Notifications