WWE SmackDown रिजल्ट्स और वीडियो हाइलाइट्स: 7 अक्टूबर 2022

WWE SmackDown का एपिसोड शानदार था
WWE SmackDown का एपिसोड शानदार था

SmackDown: WWE स्मैकडाउन (SmackDown) का एपिसोड काफी बढ़िया साबित हुआ। WWE ने SmackDown के सीजन प्रीमियर को अच्छे मैचों और सैगमेंट्स से देखने लायक बनाया। इस शो में रोमन रेंस (Roman Reigns) मौजूद थे और उन्हें देखकर मुख्य रूप से फैंस बहुत खुश दिखाई दिए। खैर, इस आर्टिकल में हम SmackDown के एपिसोड के नतीजों और वीडियो हाइलाइट्स को लेकर बात करेंगे।

WWE SmackDown रिजल्ट्स और वीडियो हाइलाइट्स

- ट्रिपल एच ने SmackDown के सीजन प्रीमियर में फैंस का स्वागत किया और बताया कि नया दौर शुरू होने वाला है।

🚨 WE ARE LIVE! 🚨🎶 Are you ready for a good time? 🎶Switch over to BT Sport 1 now for the season premiere of #SmackDown and we're kicking off with Triple H! https://t.co/mOKJ8XlJgP
.@TripleH welcomes the @WWEUniverse to the season premiere of #SmackDown! https://t.co/ceAsK6sLBe

- रोमन रेंस का सैगमेंट देखने को मिला और यहां लोगन पॉल आए। रोमन और पॉल हेमन ने मिलकर दावा किया कि प्रसिद्ध यूट्यूबर की हार होगी। लोगन ने रोमन और जे उसो के बीच दरार लाने की कोशिश की। हालांकि, सैमी ज़ेन ने उन्हें संभाला और फिर लोगन की बेइज्जती की।

.@LoganPaul already playing some mind games with #TheBloodline...#SmackDown https://t.co/jBj2m5BQc8
The Honorary Uce @SamiZayn throwing some straight 🔥🔥🔥 towards @LoganPaul!@WWERomanReigns @HeymanHustle #SmackDown https://t.co/ME3XJXJAwn

- सोलो सिकोआ और रिकोशे के बीच सिंगल्स मैच देखने को मिला था। इस मुकाबले में सिकोआ ने एक बड़ी जीत अपने नाम दर्ज की।

.@KingRicochet almost had @WWESoloSikoa, but the enforcer of #TheBloodline was one step ahead of him. #SmackDown https://t.co/QAvE41YXm7
The Enforcer picks up another win!@WWESoloSikoa is unstoppable!#SmackDown https://t.co/MVRDfIn26K

- Hit Row ने रिंग में एंट्री की और मास्क में मौजूद कुछ सुपरस्टार्स ने आकर उनपर हमला किया। बी-फैब पर जेलिना वेगा ने हमला किया। बाद में पता चला कि वो पूर्व NXT स्टार्स लिगाडो डेल फैंटासमा हैं।

Legado Del Fantasma has arrived on SmackDown and they are rocking with Zelina Vega!🔥 🔥 🔥#SmackDown https://t.co/ImGgAg5xNe
"We are Legado del Fantasma. SmackDown is ours."Looks like business on the blue brand just picked up 😳@ZelinaVegaWWE @EscobarWWE @joaquinwilde_ @deltoro_wwe #SmackDown https://t.co/8313LELF7m

- राकेल रॉड्रिगेज़ और शॉट्जी ने एक टैग टीम मैच सोन्या डेविल और ज़ाया ली को हरा दिया। इस मुकाबले में राकेल ने सोन्या को पिन करके जीत दर्ज की।

- कैरियन क्रॉस ने रिंग में एंट्री की और ड्रू मैकइंटायर ने आकर उनपर हमला किया। दोनों स्ट्रैप में बंधे हुए थे और इसी बीच सिक्योरिटी गार्ड्स ने आकर ड्रू को रोका। मैकइंटायर ने उनपर हमला किया और फिर क्रॉस ने पूर्व WWE चैंपियन की बुरी हालत की।

Drew from outta nowhere!!!#SmackDown https://t.co/Fn4esF1Bio
A preview of tomorrow night! These two lads are going to be feeling it come Sunday morning! 😳#SmackDown #ExtremeRules https://t.co/ryfFLvivjH

- ब्रॉन स्ट्रोमैन ने न्यू डे के साथ टीम बनाकर सैमी ज़ेन और द उसोज़ के खिलाफ मैच लड़ा। इस मुकाबले में बेबीफेस सुपरस्टार्स ने एक जीत दर्ज की।

Right back at ya Sam! 😳#SmackDown https://t.co/Yk39O7qMUf
Roman ain't gonna be happy 😬#SmackDown https://t.co/qKvyNfn2Uw

- शेमस और गुंथर के बीच इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए मैच देखने को मिला। यह मुकाबला अच्छा रहा और अंत में रेफरी का ध्यान गुंथर पर नहीं था। इसी बीच उन्होंने शेमस पर शिलैग से हमला कर दिया। साथ ही पिन करके जीत दर्ज की और टाइटल रिटेन किया।

And they are just warming up here! 🥵#SmackDown https://t.co/mN1FtTgEsz
HANG ON JUST A SECOND!!!!#SmackDown https://t.co/8mvyqQ36AC

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval Palanpure
Be the first one to comment