स्मैकडाउन का आज का एपिसोड काफी शानदार रहा। खासतौर पर रॉयल रंबल के बिल्डअप को लेकर ये शो काफी शानदार रहा। सभी सुपरस्टार्स ने यहां पर अपना दम दिखाया। खासतौर पर आज के एपिसोड में शेन मैकमैहन और डेनियल ब्रायन का रोल काफी अच्छा रहा। शो की शुरूआत एजे स्टाइल्स ने की। उन्होंने पिछले दो हफ्तों से लगातार मिल रही हार के बारे में बयान दिया,साथ ही रॉयल रंबल में सैमी जेन और केविन ओवंस के खिलाफ होने वाले मैच को लेकर टिप्पणी की। इस बीच सैमी और केविन भी आ गए। उन्होंने एजे स्टाइल्स को हराने की धमकी दी। फिर शेन मैकमैहन भी आ गए। और उन्होंने मेन इवेंट में 3 ऑन 2 हैंडीकैप मैच का एलान कर दिया। एजे स्टाइल्स, रैंडी ऑर्टन, नाकामुरा का मैच सैमी और केविन के साथ फिक्स कर दिया। बैकी लिंच ने भी वापसी कर रूबी रॉयट को हराया। इसके अलावा डेनियल ब्रायन ने रॉयल रंबल के लिए टैग टीम चैंपियनशिप मुकाबले का एलान किया। जिसमें द उसोज अपना टाइटल एक बार फिर चैड गेबल और बेंजामिन के खिलाफ डिफेंड करेंगे। वहीं मोजो राउली ने जैक रायडर को हराकर बॉबी रूड के खिलाफ मैच पक्का कर लिया। ये मैच यूएस चैंपियनशिप टूर्नामेंट के तहत था। मेन इवेंट में काफी ड्रामेबाजी देखने को मिली। केविन और सैमी जेन की यहां पर बहुत धुनाई हुई। वहीं एजे स्टाइल्स चीयर से मारते हुए केविन ओवंस को बैकस्टेज में ले गए। WWE स्मैकडाउन लाइव में हुए सभी मैचों के रिजल्टस और उनकी वीडियो देखें: एजे स्टाइल्स, रैंडी ऑर्टन, नाकामुरा ने सैमी जेन और केविन ओवंस को हराया