रैसलमेनिया 33 के बाद स्मैकडाउन लाइव के एक्सक्लूजिव पीपीवी बैकलैश को होने में सिर्फ 12 दिनों का समय रह गया है। WWE इस पीपीवी को कामयाब बनाने के लिए पूरी तैयारी में जुट गई है। रॉ की तरह ही इस हफ्ते का स्मैकडाउन लाइव एपिसोड लंदन के O2 एरीना से लाइव हुआ। स्मैकडाउन की शुरुआत रैंडी ऑर्टन ने की, जहां वो पेबैक में ब्रे वायट के खिलाफ मिली हार के लिए जिंदर महल को जिम्मेदार ठहरा रहे थे, तभी जिंदर महल आ गए। जिंदर महल अपनी बातें रख रहे थे, तभी केविन ओवंस आ गए। केविन ओवंस के बाद यूएस चैंपियनशिप के नंबर 1 कंटैंडर एजे स्टाइल्स आकर अपनी बातें कहने लगे। बैरन कॉर्बिन बाहर आकर कुछ कह रहे थे, तभी सैमी जेन ने आकर उन पर अटैक कर दिया। इसके बाद स्मैकडाउन के मेन इवेंट मैच के लिए फेस Vs हील के 6 मैन टैग टीम मैच का एलान किया गया। फैंस को रिंग में डॉल्फ जिगलर के खिलाफ शिंस्के नाकामुरा का रैसलिंग स्टाइल दिखा। हालांकि दोनों स्टार्स के बीच मैच नहीं हुआ, सिर्फ हल्की फुल्की झड़प ही हुई। इस झड़प में शिंस्के नाकामुरा ही डॉल्फ जिगलर पर भारी पड़े। WWE स्मैकडाउन लाइव में हुए मैचों और सैगमेंट्स की वीडियो हाइलाइट्स :